अजमेर:जिला बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष ने चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा के गृह क्षेत्र अजमेर के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में चल रहे भ्रष्टाचार का खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि अस्पताल प्रबंधन में 900 से भी कम कीमत के चिकित्सीय उपकरण को 9 हजार में खरीद कर सरकार को चूना लगाने का कार्य किया गया है.
राजेश टंडन ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि जवाहरलाल नेहरू अस्पताल प्रबंधन ने बीकानेर की रजत फार्मा से अंबु बैग खरीदे. जो 9 हजार प्रति अंबु बैग के अनुसार खरीदे गए. जबकि इन्हीं के लिए ई-टेंडर किया गया था. जिसके अनुसार मात्र 896 में वयस्क और 746 में बच्चे का अंबु बैग देना निर्धारित किया गया था.