राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर के JLN अस्पताल में बड़ा घोटाला, बार एशोशिएशन का दावा 900 रुपए वाले उपकरण 9 हजार में खरीदे

अजमेर के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में घोटाले का मामला सामने आया है. जिला बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष ने मामले का खुलासा किया है. मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने अंबु बैग खरीद में हुए घोटाले को उजागर किया है.

अजमेर में घोटाला का मामला, ajmer news in hidi, ajmer hospital scam
जवाहरलाल नेहरू अस्पताल से सामने आया घोटाले का मामला

By

Published : Oct 21, 2020, 12:54 PM IST

अजमेर:जिला बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष ने चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा के गृह क्षेत्र अजमेर के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में चल रहे भ्रष्टाचार का खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि अस्पताल प्रबंधन में 900 से भी कम कीमत के चिकित्सीय उपकरण को 9 हजार में खरीद कर सरकार को चूना लगाने का कार्य किया गया है.

जवाहरलाल नेहरू अस्पताल से सामने आया घोटाले का मामला

राजेश टंडन ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि जवाहरलाल नेहरू अस्पताल प्रबंधन ने बीकानेर की रजत फार्मा से अंबु बैग खरीदे. जो 9 हजार प्रति अंबु बैग के अनुसार खरीदे गए. जबकि इन्हीं के लिए ई-टेंडर किया गया था. जिसके अनुसार मात्र 896 में वयस्क और 746 में बच्चे का अंबु बैग देना निर्धारित किया गया था.

पढ़ें:गहलोत सरकार का बड़ा फैसला, कृषि कानूनों के खिलाफ नवंबर के पहले सप्ताह में बुलाएगी विधानसभा का विशेष सत्र

अस्पताल प्रबंधन ने नई टेंडर के जरिए निर्धारित मूल्य पर बीकानेर की फर्म से इसकी खरीद की. वहीं इसे सरकार को 10 गुना से अधिका दामों में बेच दिया गया. मामले में जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर अस्पताल प्रबंधन के दोषी भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है. टंडन ने कहा कि जहां मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार मुक्त राजस्थान की बात करते हैं. लेकिन धरातल स्तर पर कोई भी काम नहीं हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details