अजमेर. विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की ओर से प्रतापगढ़ में बिजली उपकरणों में हेराफेरी के मामले में सभी सर्किलों की मटेरियल ऑडिट का निर्णय लिया है. इस प्रकरण में पिछले सप्ताह 3 अधिकारी व 3 कर्मचारियों को निलंबित किया गया था.
अजमेर विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक बीएस भाटी ने बताया कि पिछले दिनों उनके पास मटेरियल के कम आपूर्ति और अनुचित वितरित का मामला सामने आया था. इस पर संज्ञान लेते हुए उन्होंने मुख्य लेखाधिकारी (ऑडिट) को प्रतापगढ़ वृत्त के सर्किल स्टोर और सभी सब-डिवीजनों के ऑडिट के आदेश दिए हैं.
मुख्य लेखाधिकारी को अपनी ऑडिट रिपोर्ट प्रबंध निदेशक को 15 दिन में प्रस्तुत करनी होगी. उन्होंने बताया कि इस ऑडिट में सर्किल स्टोर में मटेरियल की प्राप्ति व मटेरियल को जारी करना, सब-डिवीजन में सर्किल स्टोर से मटेरियल की प्राप्ति, एमए एस खाता, मटेरियल के उपयोग में लेने व कनिष्ठ अभियंता व ठेकेदारों को मटेरियल जारी करने जैसे कई विषयों की सघन जांच की जाएगी.