राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर: शादी का झांसा देकर महिला से दुष्कर्म, पीड़िता ने दर्ज कराया मुकदमा - धारा 376 में मामला दर्ज

अजमेर में एक महिला को शादी का झांसा देकर उसके साथ शारिरिक शोषण करने का मामला सामने आया है. महिला ने सिविल लाइंस थाना पुलिस को मामला दर्ज कराया है. फिलहाल पुलिस ने रविवार को महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

शारीरिक शोषण का मामला, Ajmer's latest Hindi news,  Latest hindi news of Rajasthan
अजमेर में शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला आया सामने

By

Published : Dec 20, 2020, 10:10 PM IST

अजमेर. शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने के बाद पीड़िता की शिकायत पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है. बता दें कि सिविल लाइन थाने में पीड़िता ने थाने पर पेश होकर बताया कि 5 साल से शादी का झांसा देकर एक व्यक्ति उसके साथ लगातार दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दे रहा है. जिसके बाद पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है.

अजमेर में शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला आया सामने

इस पूरे मामले में जानकारी देते हुए शिव लाइन थाना प्रभारी अरविंद सिंह चारण ने बताया कि पीड़िता अपने संतान के साथ आने पर पहुंची और एक रिपोर्ट में उसकी ओर से बताया गया कि 5 साल पूर्व नरवर निवासी रफीक मोहम्मद नामक युवक जो पेशे से ट्रक ड्राइवर है उसके साथ शादी का झांसा देकर लगातार उसके साथ अवैध संबंध बनाते हुए दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दे रहा है. जिससे उसको एक संतान भी पैदा हो गई, लेकिन बार-बार कहने पर वो शादी करने से इंकार कर रहा है. जिस पर पीड़िता की ओर से मामले में सिविल लाइन थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया.

पढ़ें-अजमेर: लुभावनी स्कीम देकर लोगों से हड़पी गई करोड़ों रुपये की रकम, मामला दर्ज

वहीं, पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने धारा 376 में मामला दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. पीड़िता का मेडिकल करवाने के बाद 164 के बयान कलम बंद करवाए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details