अजमेर.कोरोना संक्रमण के चलते देशभर में चले तीन महीने के लॉकडाउन और उसके बाद बढ़ी बेरोजगारी के चलते शातिर ठग बेरोजगार युवक व युवतियों को नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी कर रहे हैं. इसी के तहत अजमेर में एक युवती को जॉब दिलाने के नाम पर ऑनलाइन 42 हजार के ठगी का मामला सामने आया है. जिसके बाद अलवर गेट थाना पुलिस ने ऑनलाइन ठगी का मुकदमा दर्ज कर लिया है.
अलवर गेट थाने के उपनिरीक्षक दातार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बिहार की निवासी पीड़ित युवती ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि कुछ दिन पहले उसके फोन पर किसी अज्ञात व्यक्ति का फोन आया था. उसने बताया कि वह एक जॉब कंपनी से बोल रहा है. साथ ही उसने कहा कि हमारी कंपनी की वेबसाइट पर आवेदन करे और आवेदन भरने का शुल्क 10 रुपये आपको कंपनी के खाते में डेबिट करना होगा.