अजमेर.शहर में ऑनलाइन ठगी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है. शातिर ठग दूर बैठकर इस वारदात को अंजाम दे रहे हैं. जिला पुलिस साइबर क्राइम जैसी घटनाओं को खोलने में नाकाम साबित हो रही है क्योंकि एक भी ऐसा कोई मामला नहीं है, जिसमें पुलिस को सफलता हाथ लगी हो. जिले में रोज ऑनलाइन ठगी और पेटीएम से केवाईसी के नाम पर लोगों को ठगी का शिकार बनाया जा रहा है.
वहीं, गुरुवार को एक मामला क्लॉक टावर क्षेत्र में सामने आया है. मामले को लेकर पीड़ित गोपाल गुरबाणी ने बताया कि कैशबेक का लालच देकर ऑनलाइन ठगी की वारदात को अंजाम दिया गया. उन्होंने बताया कि पीड़ित के खाते से करीब 13 हजार रुपए निकाल ली गई. पीड़ित ने बताया कि उसे एक कॉल आया कि आपका कैशबेक मिला है, जिसे अभी तक नहीं दिया गया है. उसके बाद कॉलर ने उसे मोबाइल पर एक लिंक भेजा, जिसमें 4100 रुपए लिखे थे.