राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर के युवक से ऑनलाइन ठगी: अज्ञात लोगों ने मल्टीकरंसी कार्ड से निकाले 2200 डॉलर

अजमेर के अलवर गेट थाना क्षेत्र में ऑनलाइन ठगी का मामला आया सामने आया है. बदमाशों ने एक युवक के मल्टीकरंसी कार्ड के जरिए भारतीय करेंसी के हिसाब से करीब पौने दो लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी की है.

Ajmer, Victim, online fraud case

By

Published : Aug 15, 2019, 3:28 AM IST

अजमेर. जिले से ऑस्ट्रेलिया छुट्टियां मनाने गए युवक के साथ ऑनलाइन ठगी की वारदात सामने आई है. पीड़ित युवक मुताबिक मल्टीकरंसी क्रेडिट वर्ल्ड ट्रैवल कार्ड के माध्यम से अज्ञात लोगों ने 2200 डॉलर ऑनलाइन पार कर लिए, जिसकी सूचना उन्हें मैसेज के माध्यम से लगी. इस तरह भारतीय करेंसी के हिसाब से बदमाशों ने करीब पौने दो लाख की ऑनलाइन ठगी की है. पीड़ित युवक एक व्यापारी है.

अजमेर के युवक से की गई ऑनलाइन ठगी, मल्टीकरंसी कार्ड से अज्ञात लोगों ने निकाले 2200 डॉलर

पढ़ें:आजादी 'काले पानी' से: ईटीवी भारत की मुहिम पर बोले जलदाय मंत्री बीडी कल्ला... कहा- जल्द होगा निस्तारण

पीड़ित अतुल यादव ने बताया कि वो 19 जून को ऑस्ट्रेलिया अपने परिवार के साथ घूमने गए थे. इसी बीच क्रेडिट कार्ड से लगातार हो रहे हो ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के बाद 29 जुलाई को ट्रांजैक्शन के लिए कॉल आया. उन्होंने मैसेज देखा तो उसमें एसएमएस के माध्यम से अलग-अलग ट्रांजैक्शन किए गए थे.

इस मामले की शिकायत पीड़ित अतुल यादव ने अजमेर के अलवर गेट थाने में दी. साथ ही उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में भी इसकी शिकायत देनी चाहिए, लेकिन वहां मामला दर्ज नहीं हो पाया. वहीं, अलवर गेट थाना पुलिस इस मामले में तफ्तीश में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details