राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर में शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला हुआ दर्ज

अजमेर के क्रिश्चियनगंज थाना क्षेत्र से देह शोषण का मामला सामने आया है. आरोपी युवक दो साल तक शादी का झांसा देकर महिला के साथ दुष्कर्म करता रहा. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्जकर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

ajmer news  misdemeanor case of ajmer  pretending to marry  अजमेर की खबर  शादी का झांसा
दुष्कर्म करने का मामला हुआ दर्ज

By

Published : Jun 3, 2020, 9:02 PM IST

अजमेर.क्रिश्चियन गंज थाना क्षेत्र में महिला से देह शोषण करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामला दर्जकर पीड़िता का मेडिकल मुआयना भी करवा दिया. पुलिस के मुताबिक पीड़िता ने शिकायत दी है कि आरोपी से उसकी दो साल पहले मुलाकात हुई थी. जहां उसने शादी का झांसा देकर पीड़िता का देह शोषण करता रहा. वहीं 2 साल बाद पीड़िता ने शादी का दबाव बनाया तो आरोपी ने साफतौर पर इंकार कर दिया.

दुष्कर्म करने का मामला हुआ दर्ज

थाना प्रभारी दिनेश कुमावत ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी की लगातार तलाश की जा रही है. आरोपी अजमेर जिले के ग्रामीण क्षेत्र का रहने वाला है. जहां पीड़िता ने बताया कि फेसबुक के जरिए उसकी दोस्ती उससे हुई थी, जिसके बाद धीरे-धीरे मुलाकात बढ़ती रही और युवक ने महिला से शादी का झांसा देते हुए दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. इस पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपी की तलाश जारी है.

यह भी पढ़ेंःसीकर: बुजुर्ग दंपती की हत्या का आरोपी गिरफ्तार, कोर्ट ने भेजा पुलिस रिमांड पर

बता दें कि युवती पहले से ही शादीशुदा थी, जिसके बाद युवक ने महिला का तलाक करवाकर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को लगातार अंजाम दे रहा था. आरोपी ने अपना नाम सलमान बताया था, लेकिन पीड़िता ने बताया कि उसका नाम पप्पू है और लगातार उसके परिवार के लोग मामले को रफा-दफा करने का दबाव बना रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details