अजमेर.क्रिश्चियन गंज थाना क्षेत्र में महिला से देह शोषण करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामला दर्जकर पीड़िता का मेडिकल मुआयना भी करवा दिया. पुलिस के मुताबिक पीड़िता ने शिकायत दी है कि आरोपी से उसकी दो साल पहले मुलाकात हुई थी. जहां उसने शादी का झांसा देकर पीड़िता का देह शोषण करता रहा. वहीं 2 साल बाद पीड़िता ने शादी का दबाव बनाया तो आरोपी ने साफतौर पर इंकार कर दिया.
थाना प्रभारी दिनेश कुमावत ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी की लगातार तलाश की जा रही है. आरोपी अजमेर जिले के ग्रामीण क्षेत्र का रहने वाला है. जहां पीड़िता ने बताया कि फेसबुक के जरिए उसकी दोस्ती उससे हुई थी, जिसके बाद धीरे-धीरे मुलाकात बढ़ती रही और युवक ने महिला से शादी का झांसा देते हुए दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. इस पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपी की तलाश जारी है.