अजमेर.सिविल लाइन थाना पुलिस ने एक युवक की रिपोर्ट पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है. वहीं मामले की जांच में पुलिस जुट चुकी है. आकोड़िया गांव निवासी टीकम नायक ने जानकारी देते हुए बताया कि वह कपड़े की शोरूम पर कार्य करता है, जिस पर 27 जून को उसने कार देने की किसी के सामने इच्छा जाहिर की. इस पर लोहाखान निवासी मोहसिन खान ने उसे अल्टो कार बेचने की बात को कहा था.
उसके बाद जरूरत होने का बहाना करते हुए उसने पीड़ित टीकमचंद से 80 हजार और उसके बाद 10 हजार ले लिए. इसकी एवज में अल्टो कार और दस्तावेज उनसे रख लिया. जब वह कार लेकर अपने गांव गए तो उसके पिताजी ने कार को लेने से इनकार कर दिया. इस पर मोहसिन खान को कार्ड लेने में टीकम चंद ने असमर्थता जाहिर की, जिसके बाद मोहसिन खान भी फोन पर राजी हो गया और उसने कहा कि उसके ऑफिस आकर कार और दस्तावेज वापस लौटा दे. वहीं टीकम ने बताया कि जब ऑफिस पहुंचा दो मासी ने कार और दस्तावेज देने को कहा. साथ ही रुपए बाद में लौटाने की बात कही तो यह सुनकर उसने मना कर दिया और कार दस्तावेज ले आया.
यह भी पढ़ें:बाड़मेर में नाबालिग का अपहरण कर गैंगरेप का मामला, हरीश चौधरी ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात