राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर: राजस्थानी ढाबे पर फायरिंग का मामला, भाजपा ने की आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग - Rajasthan News

अजमेर में बुधवार को राजस्थानी ढाबे पर फायरिंग करने का मामला सामने आया. गुरुवार को विधायक सुरेश रावत ने एसपी से मुलाकात कर आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी करने की मांग की है.

Firing case in Ajmer,  Rajasthan News
राजस्थानी ढाबे पर फायरिंग का मामला

By

Published : Jun 3, 2021, 10:20 PM IST

अजमेर. राजस्थान के अजमेर में खुलेआम फायरिंग करने का मामला सामने आया है. बुधवार रात गेगल थाना क्षेत्र स्थित नेशनल हाईवे पर मामूली विवाद को लेकर कुछ लोगों की ओर से फायरिंग की गई, जिसमें एक युवक घायल हो गया. वहीं, फायरिंग करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुष्कर विधायक सुरेश रावत ने एसपी जगदीश चंद्र शर्मा से मुलाकात की.

पढ़ें-अजमेरः टॉयलेट सीट पर फन फैलाए दिखा कोबरा, पुष्कर पुलिस मित्र ने रेस्क्यू कर छोड़ा जंगल में

विधायक रावत ने जल्द से जल्द सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है. रावत ने कहा कि कांग्रेस की सरकार में अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद होते हुए नजर आ रहे हैं. अपराधी बेखौफ होकर वारदात अंजाम दे रहे हैं. यह नजारा साफ तौर पर अजमेर में देखने को मिल रहा है. बुधवार देर रात हाईवे पर गाड़ी पार्किंग में खड़ी करने की छोटी सी बात को लेकर ही बदमाशों ने भाजपा मंडल अध्यक्ष के भतीजे पर फायरिंग कर दी, जिससे वह घायल हो गया.

इस पूरे घटनाक्रम को कई घंटे गुजर जाने के बावजूद भी अब तक पुलिस आरोपियों तक नहीं पहुंच पाई है. इस पूरे मामले को लेकर विधायक ने एसपी से आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है.

अजमेर के रामगंज थाने के नजदीक दो पक्षों में पोस्टर फाड़ने को लेकर मारपीट हो गई. जानकारी मिलते ही मौके पर रामगंज थाना पुलिस पहुंची और दोनों पक्षों के 4 व्यक्तियों को हिरासत में लेकर थाने ले गए. थाना अधिकारी सतेंद्र नेगी ने बताया कि पोस्टर फाड़ने की बात को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया, तो वहीं आपस में मारपीट करने लगे. जिसके बाद मौके पर थाने की टीम पहुंची और 4 व्यक्तियों को थाने पर लाया गया है. वहीं, एक युवक को चोट आई है और मामले में तफ्तीश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details