अजमेर.जिले के सबसे बड़े जवाहरलाल नेहरू अस्पताल की व्यवस्थाओं पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं. इसकी शिकायत स्वयं कांग्रेस जन ने भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा से की है.
भाजपा महिला पार्षद की मौत का मामला गर्माया वहीं, 2 दिन पहले ऑक्सीजन के फ्लकचुएशन होने के कारण भाजपा की पार्षद भारती जांगिड़ सहित अन्य की मृत्यु हो गई थी. इसको लेकर भाजपा ने मोर्चा खोल दिया है. विधायक अनिता भदेल, उप महापौर नीरज जैन सहित अन्य के साथ जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित के पास पहुंचे.
पढ़ें:Black Fungus : मरीज की मेडिकल हिस्ट्री देखकर ही किया जाए कोरोना का इलाज...वरना मंडरा सकता है ब्लैक फंगस का खतरा
जहां उन्होंने जेएलएन अस्पताल की व्यवस्थाओं पर खासी नाराजगी जताई और कलेक्टर से पार्षद की मौत की जांच करवाकर जल्द से जल्द दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
उन्होंने साफ कहा कि यदि इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो भाजपा को उग्र आंदोलन पर मजबूर होना पड़ेगा. भदेल ने कहा कि प्रदेश में कोरोना को रोकने की बजाय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राजनीति कर रहे हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री कोष से भेजे गए वेंटिलेटर तक को खराब बता दिया. भदेल ने मुख्यमंत्री से अजमेर में भी ध्यान देकर व्यवस्थाएं सुधारने की मांग की.
अजमेर को मिली 'सांसें': चिकित्सा मंत्री ने भेजे 100 oxygen कंसंट्रेटर
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने अजमेर में स्वास्थ्य विभाग को 100 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर सौंपे हैं. इसके अलावा मंत्री शर्मा शहर के कोरोना मरीजों को उपलब्ध कराए जा रहे उपचार की सीधी मॉनिटरिंग कर रहे हैं.