अजमेर. जिले के एसीबी एसपी के नाम से जयपुर के बिल्डर को फोन कर शातिर बदमाश ने ठगी का प्रयास किया, लेकिन बिल्डर की सूझबूझ के चलते वह अपने नापाक इरादों में कामयाब नहीं हो सका. वहीं इस मामले में अलवर गेट थाना पुलिस को शिकायत दी गई है.
एसीबी एसपी समीर कुमार सिंह ने कहा कि जयपुर के बिल्डर का उनके पास फोन आया. जिसमें उन्होंने कहा कि आपका नाम लेकर एक शख्स ने बातचीत की है और उनके परिचित को तुरंत फ्लैट देने की बात कही. इस पर उन्होंने ऐसी बातचीत से साफ इंकार किया. साथ ही उन्होंने उक्त व्यक्ति के फोन नंबर लिए. एसपी समीर कुमार सिंह ने कहा कि मामले में अलवर गेट थाना पुलिस को शिकायत दे दी गई है. उक्त व्यक्ति के नंबर भी दिए गए हैं.