राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर: बजरी के अवैध परिवहन मामले में डंपर जब्त, मालिक पर मुकदमा दर्ज

अजमेर में खनन विभाग ने अवैध बजरी परिवहन के मामले में डंपर जब्तकर डंपर मालिक पर जुर्माना लगाया है. वहीं जुर्माना नहीं देने पर विभाग ने डंपर मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है.

Ajmer news, illegal gravel, Case filed
बजरी के अवैध परिवहन मामले में डंपर मालिक पर मुकदमा दर्ज

By

Published : Sep 3, 2020, 9:23 AM IST

अजमेर. अवैध खनन के खिलाफ खनन विभाग की ओर से की गई कार्रवाई में बजरी का परिवहन करते हुए पकड़े गए डंपर मालिक के खिलाफ क्रिश्चियन गंज थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

बजरी के अवैध परिवहन मामले में डंपर मालिक पर मुकदमा दर्ज

क्रिश्चियन गंज थाना प्रभारी रवीश कुमार सामरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि खनन विभाग ने बजरी का अवैध परिवहन करते हुए डंपर को माकड़वाली गांव से पकड़ा था. वहीं विभाग ने बजरी जब्त कर अवैध परिवहन का चालन बनाते हुए जुर्माना भी लगा दिया है. जानकारी के अनुसार डंपर मालिक जगदीश जाट ने जुर्माना अदा नहीं किया है.

यह भी पढ़ें-कैबिनेट विस्तार और राजनीतिक नियुक्तियों की अटकलों पर लगा विराम

जुर्माना अदा नहीं करने पर खनन विभाग में डंपर के मालिक जगदीश जाट के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है. वहीं प्रकरण दर्ज करने के बाद पुलिस ने डंपर को जप्त किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. लगातार बजरी के अवैध खनन के मामले सामने आते रहे हैं, जहां डंपर चालकों द्वारा अवैध रूप से बजरी का दोहन किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details