अजमेर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने साल 2021 की परीक्षा में अनुपस्थित परीक्षार्थियों को प्रायोगिक परीक्षा देने का एक और मौका दिया है. पंजीकृत परीक्षार्थी अगर किसी अन्य अपरिहार्य कार्य से अनुपस्थित रहे हैं तो संबंधित शाला प्रधान ऐसे परीक्षार्थियों की प्रायोगिक परीक्षा 7 से 12 सितंबर के मध्य विद्यालय के विषय अध्यापक से संपन्न करवा कर बोर्ड को अंक भेज सकेंगे.
बोर्ड अध्यक्ष डॉ. डीपी जारोली ने बताया कि बोर्ड परीक्षा साल 2021 के संबंध में कुछ विद्यालयों ने अध्ययनरत विद्यार्थियों के प्राप्तांक ऑनलाइन बोर्ड को नहीं भेजे. जिस कारण कई परीक्षार्थियों का परिणाम अब तक लंबित है. विद्यार्थियों के भविष्य को दृष्टिगत रखते हुए बोर्ड ने विद्यालयों को निर्देशित किया है कि उनके प्राप्तांक संबंधित शाला प्रधान बोर्ड की ओर से पूर्व में जारी गाइडलाइन के अनुसार 7 से 12 सितंबर के बीच बोर्ड को अंक भेज दें.