राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर : पात्रता प्रमाण पत्र लेने पहुंचे अभ्यर्थियों ने किया धरना-प्रदर्शन - पात्रता प्रमाण पत्र लेने पहुंचे अभ्यर्थियों का धरना

प्रदेशभर से अजमेर के माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कार्यालय पहुंचे अभ्यर्थियों ने कलेक्ट्रेट पर धरना-प्रदर्शन किया है. इन लोगों का प्रदर्शन शुक्रवार को कार्यालय बंद होने को लेकर था. अभ्यर्थियों ने आगामी 3 दिन तक कार्यालय नहीं खुलने के चलते आवेदन जमाकर डाक के जरिए पात्रता प्रमाण पत्र बनवाने की मांग की है.

Ajmer news, Candidates demonstrated, board of secondary education office
पात्रता प्रमाण पत्र लेने पहुंचे अभ्यर्थियों ने किया धरना प्रदर्शन

By

Published : Nov 27, 2020, 4:42 PM IST

अजमेर. प्रदेशभर से अजमेर के माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कार्यालय पहुंचे अभ्यर्थियों ने कलेक्ट्रेट पर धरना-प्रदर्शन किया है. इन लोगों का प्रदर्शन शुक्रवार को कार्यालय बंद होने को लेकर था. अभ्यर्थियों ने आगामी 3 दिन तक कार्यालय नहीं खुलने के चलते उनके आवेदन लेकर डाक के जरिए पात्रता प्रमाण पत्र बनवाने की मांग की है. धरने की सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस और अधिकारी वहां पहुंचे और समझाइश कर धरना समाप्त करवाया.

प्रदेश के कई जिलों से आए अभ्यर्थियों ने बताया कि राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने स्थानीय अवकाश पुष्कर मेले की कोई सूचना वेबसाइट पर या अन्य किसी माध्यम से नहीं दी है, जिससे प्रदेश भर के अभ्यर्थी भर्ती बोर्ड कार्यालय पहुंचे हैं. यहां पहुंचने पर गार्ड ने उन्हें अवकाश की जानकारी देकर चलता कर दिया.

यह भी पढ़ें-पंजाब और हरियाणा के बाद अब राजस्थान के किसान कूच करेंगे दिल्ली

अभ्यर्थियों ने कहा कि आगामी 3 दिन तक और अवकाश रहेगा. ऐसे में वह 3 दिन तक अजमेर में रहकर खुद का गुजारा नहीं कर सकते. ऐसे में बोर्ड प्रबंधन को चाहिए कि वह उनके आवेदन लेकर डाक के जरिए पात्रता प्रमाण पत्र उनके निवास स्थान तक भिजवा देंय अभ्यर्थियों ने यहां तक कहा कि यदि प्रशासन ने उनकी सुनवाई नहीं की तो वह धरने पर बैठे रहने को मजबूर होंगे. वहीं धरने की सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस और अधिकारी वहां पहुंचे और समझाइश कर धरना समाप्त करवाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details