अजमेर. प्रदेशभर से अजमेर के माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कार्यालय पहुंचे अभ्यर्थियों ने कलेक्ट्रेट पर धरना-प्रदर्शन किया है. इन लोगों का प्रदर्शन शुक्रवार को कार्यालय बंद होने को लेकर था. अभ्यर्थियों ने आगामी 3 दिन तक कार्यालय नहीं खुलने के चलते उनके आवेदन लेकर डाक के जरिए पात्रता प्रमाण पत्र बनवाने की मांग की है. धरने की सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस और अधिकारी वहां पहुंचे और समझाइश कर धरना समाप्त करवाया.
प्रदेश के कई जिलों से आए अभ्यर्थियों ने बताया कि राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने स्थानीय अवकाश पुष्कर मेले की कोई सूचना वेबसाइट पर या अन्य किसी माध्यम से नहीं दी है, जिससे प्रदेश भर के अभ्यर्थी भर्ती बोर्ड कार्यालय पहुंचे हैं. यहां पहुंचने पर गार्ड ने उन्हें अवकाश की जानकारी देकर चलता कर दिया.