अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की प्राध्यापक कृषि स्कूल शिक्षा प्रतियोगी परीक्षा 2018 में पात्रता जांच के लिए पुनः संशोधित विचारी सूची जारी कर शैक्षिक और पर्यवेक्षक योग्यता धारी अभ्यार्थियों के पक्ष में प्राकृतिक न्याय दिलाने की अभ्यार्थियों ने मांग की है. आरपीएससी कार्यालय के बाहर जुटे विभिन्न जिलों से आए अभ्यर्थियों ने आरपीएससी सचिव को ज्ञापन देकर विचारित सूची को निरस्त कर नियमानुसार पात्र अभियर्थियों की संशोधित विचारित सूची जारी करने की मांग उठाई है.
अभ्यार्थियों का कहना है कि राजस्थान लोक सेवा आयोग ने प्राध्यापक कृषि स्कूल शिक्षा प्रतियोगी भर्ती परीक्षा 2018 जनवरी माह में 9 और 10 तारीख को आयोजित की थी. जिसका परिणाम 28 जुलाई 2020 को जारी किया गया है. जिसमें कुल 660 अभ्यार्थियों को पात्रता जांच हेतु विचार इस सूची में योग्य घोषित किया गया है, लेकिन इन योग्य घोषित अभ्यर्थियों में से अधिकतम अभ्यार्थी ऐसे हैं, जो विज्ञापन में मांगी गई शैक्षणिक और पर्यवेक्षक योग्यता एमएससी एग्रीकल्चर B.Ed की योग्यता नहीं रखते हैं.
पढ़ेंःUPSC में 160वीं रैंक हासिल कर चिराग ने रौशन किया डीग का नाम