अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग में 28 वर्ष बाद निकली कृषि व्याख्याता भर्ती 2018 विज्ञापन जारी होने के 4 साल बाद भी पूर्ण हो नहीं पाई है. 370 पदों के लिए निकाली गई भर्ती में अभ्यर्थी अब तक अंतिम परिणाम जारी होने का इंतजार कर रहे हैं. व्याख्याता भर्ती परीक्षा 2018 का आयोजन 20 विषयों के लिए हुआ था. इनमें से 19 विषयों के परिणाम आ चुके हैं और सफल अभ्यर्थियों को नौकरी भी मिल चुकी है, लेकिन कृषि विज्ञान के अभ्यर्थियों को अंतिम परिणाम नहीं आया है.
आरपीएससी से कुछ दूरी पर 19 दिन से धरने पर बैठे कृषि व्याख्याता भर्ती 2018 के अभ्यर्थी एक वर्ष से जयपुर सचिवालय, बीकानेर निदेशालय और आरपीएससी (RPSC) के चक्कर लगा रहे हैं. अंतिम परिणाम जारी करने की मांग को लेकर अभ्यर्थी आयोग के बाहर कई बार प्रदर्शन कर चुके हैं.
इतना ही नहीं अभ्यर्थी पिछले दिनों मुर्गा बनकर भी प्रदर्शन कर रहे थे, इसके बावजूद आरपीएससी और सरकार के कानों में जूं नहीं रेंगी. कई बार अभ्यर्थियों ने मांगों को लेकर ज्ञापन भी दिया है, लेकिन कोरा आश्वासन ही दिया गया है.