अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की सहायक कृषि अधिकारी समीक्षा परीक्षा 2021 ( टीएसपी और नॉन टीएसपी ) कृषि विभाग (Screening Test For RPSC AAO) का आयोजन 29 मई को अजमेर जिला मुख्यालय पर किया जाएगा. आयोग ने 21 से 30 अप्रैल तक अभ्यर्थियों को नाम और फोटो के अतिरिक्त सभी प्रकार के संशोधन ऑनलाइन करने का अवसर प्रदान किया है.
आयोग के सचिव हरजी लाल अटल ने बताया कि संशोधन चाहने वाले अभ्यार्थी ईमित्र/ ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से 500 रुपए का शुल्क जमा कराते हुए आयोग के ऑनलाइन पोर्टल http://rpsc.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध Apply Online Link अथवा SSO portal से लॉगइन कर सिटीजन एप ( G2C ) में उपलब्ध रिक्रूटमेंट पोर्टल का चयन कर संबंधित परीक्षा में ऑनलाइन संशोधन कर सकते हैं.