राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर : केनरा बैंक के ATM मशीन से छेड़छाड़ कर दो बदमाशों ने लाखों रुपए निकाले... - एटीएम मशीन से लाखों रुपए की चोरी

अजमेर के आदर्श नगर में केनरा बैंक के एटीएम मशीन से दो बदमाशों ने 1 अक्टूबर से 10 अक्टूबर के बीच छेड़छाड़ करते हुए 3 लाख 27 हजार रुपए निकाल लिए. पूरी वारदात एटीएम में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. बैंक मैनेजर की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

canara bank atm tampered in ajmer,  atm tampered in ajmer
अजमेर में केनरा बैंक के एटीएम से छेड़छाड़

By

Published : Oct 30, 2020, 6:23 PM IST

अजमेर. शहर के निजी बैंक के एटीएम मशीन से लाखों रुपए की चोरी का मामला सामने आया है. आदर्श नगर स्थित केनरा बैंक के एटीएम से दो शातिर बदमाशों ने छेड़छाड़ की और 3 लाख 27 हजार रुपए निकाल लिए. बैंक मैनेजर की रिपोर्ट पर आदर्श नगर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

पढ़ें:कालवाड़ थाना क्षेत्र में ज्वेलरी की दुकान से आधा किलो चांदी और सोने की चेन किया पार...चोरी की वारदात CCTV कैमरे में कैद

पुलिस ने बताया कि आदर्श नगर स्थित केनरा बैंक के एटीएम में 1 अक्टूबर से 10 अक्टूबर के बीच 2 शातिर बदमाशों ने बैंक के एटीएम मशीन से छेड़छाड़ करते हुए लाखों रुपए निकाल लिए. जब बैंक की तरफे से अकाउंट की जांच की गई तो उसमें पैसे का हिसाब मेल नहीं खाया. जिसके बाद बारीकी से अकाउंट की जांच की गई तो सीसीटीवी में दो बदमाश कैद हुए जो एटीएम से छेड़छाड़ करते हुए साफ तौर पर नजर आ रहे हैं. बैंक मैनेजर की रिपोर्ट पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ पुलिस ने आईपीसी की धारा 420 और 406 में मुकदमा दर्ज कर लिया है. सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से बदमाशों की तलाश की जारी है.

अजमेर में केनरा बैंक के एटीएम से छेड़छाड़

जयपुर में ज्वेलरी की दुकान में चोरी...

जयपुर में दुकान मालिक महावीर प्रजापत का हाथोज के किशोरपुरा रोड पर एक ज्वेलरी की दुकान है. पीड़ित दुकानदार ने बताया कि वह शाम को अपनी दुकान पर रात करीब 9 बजे शटर डाउन करके घर चला गया. जिसके बाद रात के तकरीबन 11 बजे एक चोर ने दुकान के छत के रास्ते से लोहे का दरवाजा तोड़कर ज्वेलरी की दुकान में घुसकर आधा किलो चांदी और सोने की चैन इत्यादि लेकर भाग निकला.

घटना दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है. जिस पर दुकान मालिक ने बताया कि चोर बगल की दीवार से चढ़कर छत के रास्ते दरवाजा तोड़कर दुकान के अंदर आया था. जिसके बाद उसने दुकान में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे को तोड़ने की भी कोशिश की थी, जब चोर ने सीसीटीवी कैमरे को नहीं तोड़ पाया तो उसे दूसरी तरफ घुमा दिया. इसके बाद चोर ज्वेलरी की दुकान में चोरी कर छत के रास्ते से वारदात को अंजाम दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details