राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर में सर्वधर्म सदभाव के लिए निकली मौन रैली, CAA का किया विरोध - अजमेर न्यूज

अजमेर में महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर शांति सर्वधर्म सद्भाव रैली का आयोजन हुआ. रैली में सैकड़ों की संख्या में विभिन्न धर्मों के लोग शामिल हुए. रैली का मकसद देश में नफरत और कट्टरता को दूर करने का आह्वान करना था.

all-religion harmony silent rally, अजमेर में सर्व धर्म सदभाव रैली, अजमेर में मौन रैली
सर्व धर्म सदभाव रैली

By

Published : Jan 31, 2020, 3:00 AM IST

अजमेर. महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर शहर में शांति सर्वधर्म सद्भाव रैली का आयोजन हुआ. मेडिकल कॉलेज चौराहे से रैली का आगाज हुआ. देश में नफरत और कट्टरता को दूर करने के मकसद से ये रैली निकाली गई, जो बजरंगगढ़ चौराहा से सावित्री चौराहा होते हुए अजमेर क्लब चौराहे के रास्ते आजाद पार्क पहुंची. जहां मौलाना अब्दुल कलाम आजाद की प्रतिमा के नजदीक सभा के रूप में परिवर्तित हुई. रैली में बड़ी संख्या में सभी धर्मों के लोग शामिल हुए.

सर्व धर्म सदभाव रैली

खास बात यह रही कि रैली के दौरान शामिल लोग मौन होकर हाथों में बैनर पोस्टर लिए चल रहे थे. रैली का मकसद देश में नफरत और कट्टरता को दूर करने का आह्वान करना था. लेकिन रैली के माध्यम से नागरिकता अधिकार कानून का विरोध भी जाहिर किया गया.

ये पढ़ेंःभारत-पाक सीमा के पास तनोट में BSF ने एक संदिग्ध युवक को पकड़ा

सीएल संस्था के प्रदेश सचिव अनंत भटनागर ने कहा कि यह देश धर्म जाति समाज के लोगों का है लोगों के बीच में दूरियां नहीं पड़नी चाहिए. उन्होंने कहा कि सीएए से विभिन्न जाति और धर्म के बीच में दूरियां बढ़ी है और देश में आंदोलन की स्थिति उत्पन्न हुई है. साथ ही भटनागर ने कहा कि इसका सिर्फ एक ही उपाय है कि सरकार सीएए कानून को वापस ले और सब से विचार-विमर्श करके बहुमत का वातावरण बनाए.

वहीं उन्होंने कहा कि रैली के माध्यम से सैकड़ों लोगों ने यह संदेश दिया है, कि वह महात्मा गांधी के बताए मार्ग पर चलना चाहते हैं. महात्मा गांधी ने भी कहा था कि देश सभी धर्मों के लोगों का है भारत के संविधान में भी धर्म निरपेक्षता हमारी बुनियाद है. देश में संभाव की राजनीति कायम हो इस रैली के माध्यम से आह्वान किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details