अजमेर. भाजपा युवा मोर्चा के नव निर्वाचित जिलाध्यक्ष द्वारा यह पहली बैठक में शहर भाजपा अध्यक्ष शिव शंकर हेड़ा, पूर्व शहर अध्यक्ष अरविंद यादव सहित कई बड़े नेता भी पहुंचे. इस बैठक में भाजपा द्वारा चलाये जा रहे सदस्यता अभियान को लेकर गंभीर चर्चा की गयी और साथ में अभियान को आगे गति देने के बारे में भी जानकारी दी गई. कार्यकर्ताओं को काम करने और लोगों से जुड़ने के तरीके के बारे में समझाये गया.
अजमेर भाजपा युवा मोर्चा की बैठक में सदस्यता अभियान और वार्ड उपचुनाव को लेकर हुई चर्चा - etv
अजमेर में बुधवार को भाजपा युवा मोर्चा के द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें भाजपा सदस्यता अभियान को लेकर चर्चा करते हुए अभियान को गति देने के बारे में योजना बनाई गयी.
![अजमेर भाजपा युवा मोर्चा की बैठक में सदस्यता अभियान और वार्ड उपचुनाव को लेकर हुई चर्चा](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3999602-thumbnail-3x2-m.jpg)
bym meeting in ajmer on wednesday
अजमेर भाजपा युवा मोर्चा की बैठक में सदस्यता अभियान और वार्ड उपचुनाव को लेकर हुई चर्चा
पढ़े- अजमेर के जेएलएन अस्पताल में पानी भरने से कर्मचारी परेशान
वहीं बैठक में बताया गया की 4 अगस्त को होने वाले वार्ड 22 और 52 में उपचुनाव को लेकर किस तरह से लोगों से भाजपा के पक्ष में मत डलवाना है, इस सब के बारे में जानकारी दी गयी. वहीं वार्ड उपचुनाव को लेकर भी रणनीति बनाई गई. वहीं शिव शंकर हेड़ा ने बताया कि चुनाव में हमारी जीत तय है क्योंकि हमारा कार्यकर्ता पुरजोर मेहनत कर भाजपा के उम्मीदवारों को जीत दिलाएगा.