अजमेर.जिले में एलिवेटेड रोड निर्माण में कथित खामी को दूर कर बाटा तिराहा बचाने के लिए व्यापारियों ने आंदोलन छेड़ रखा है. इसी कड़ी में व्यापारियों ने सांसद भागीरथ चौधरी से मुलाकात की. चौधरी ने स्मार्ट सिटी के तकनीकी अधिकारियों को बुलाकर व्यापारियों के सामने ही चर्चा की. इसके साथ ही इस संबंध में अन्य तकनीकी अधिकारियों से चर्चा कर व्यापारियों की मांग पर गौर फरमाने और कोई बीच का रास्ता निकालने के लिए दिशा निर्देश दिए.
अजमेर में सांसद से मिले व्यापारी पढ़ें:बानसूर में किसान महापंचायत, किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा- मोदी सरकार को अंबानी और अडानी चला रहे हैं
व्यापारिक महासंघ के पदाधिकारियों ने बताया कि शहर का प्रसिद्ध बाटा तिराहा एलिवेटेड रोड निर्माण के कारण समाप्त हो जाएगा और यहां के व्यापारियों के सामने आर्थिक संकट गहरा जाएगा. यहां मौजूद तमाम दुकानें खत्म होने से उनकी आर्थिक स्थित बदतर हो जाएगी. इसे ध्यान में रखते हुए व्यापारी लगातार आंदोलन कर रहे हैं और प्रशासन से एलिवेटेड रोड को मार डेंटल मार्टिंडल ब्रिज से जोड़ने की गुहार लगा रहे हैं इसको लेकर ही सांसद भागीरथ चौधरी से मुलाकात की गई.
सांसद भागीरथ चौधरी ने कहा कि शहर की समस्याओं को देखते हुए जनप्रतिनिधियों के साथ स्मार्ट सिटी के तकनीकी अधिकारियों से चर्चा की है और शहर हित में फैसला करने के लिए दिशा निर्देश दिए हैं.