अजमेर. कहते हैं कि किसी भी नशे की लत इंसान को मौत के मुंह तक खींच लाती है. ऐसा ही कुछ अजमेर के कोतवाली थाना क्षेत्र में रहने वाले व्यापारी के साथ हुआ. जहां व्यापारी ने शराब के नशे में फांसी लगाकर जान दे दी. मृतक आदतन शराबी था और आए दिन परिजन से झगड़ा करता था.
खारी कुई निवासी राजू ने बताया कि उसका बेटा कमल कबाड़ी बाजार में दुकान पर काम करता था. वह आदतन शराबी था और शराब के नशे में घरवालों से झगड़ा करता था. इससे परेशान होकर वह वैशाली नगर चले गए थे. कमल ने शराब का सेवन कर खुद को अकेला पाकर फांसी लगा ली. जब घर पहुंचे तो दरवाजा नहीं खोलने पर तोड़कर अंदर घुसे तो फंदे से उसका शव लटकता नजर आया. यह देख कर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई.