राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

वकीलों ने किया उपखण्ड मजिस्ट्रेट के न्यायिक कार्यों का बहिष्कार - Chairman Revenue Board Ajmer

अजमेर के ब्यावर में उपजिला मजिस्ट्रेट की ओर से न्यायिक कार्रवाई पर अनियमितता का आरोप लगाते हुए बुधवार को ब्यावर अभिभाषक संघ ने मजिस्ट्रेट कोर्ट का बहिष्कार कर दिया. इस दौरान किसी भी अभिभाषक ने किसी भी प्रकरण में कोई पैरवी नही की. उधर एसडीएम जसमीत सिंह संधू ने रेवेन्यू बोर्ड की ओर से पेंडिंग प्रकरणों के निस्तारण का हवाला दिया.

ajmer news, एसडीएम जसमीत सिंह संधू

By

Published : Sep 18, 2019, 7:37 PM IST

अजमेर (ब्यावर).उपखंड अधिकारी और उपजिला मजिस्ट्रेट की ओर से पीठासीन अधिकारी के रूप में वर्तमान में जो न्यायिक कार्रवाई की जा रही है उसमें अनियमितता का आरोप लगाते हुए अभिभाषक संघ ब्यावर ने बुधवार से मजिस्ट्रेट कोर्ट का बहिष्कार शुरू किया.

उपखण्ड मजिस्ट्रेट के न्यायिक कार्यों का बहिष्कार

इस दौरान किसी भी अभिभाषक ने किसी भी प्रकरण में कोई पैरवी नहीं की. जिसके चलते मजिस्ट्रेट कोर्ट का कामकाज प्रभावित हुआ. मजिस्ट्रेट कोर्ट के बहिष्कार पर उतरे अभिभाषक संघ ने बताया कि पीठासीन अधिकारी के रूप में एसडीएम की ओर से जो कार्रवाई की जा रही है वो अवैधानिक और अनियमित है.

पढ़ें- SD कॉलेज मारपीट प्रकरण की निष्पक्ष जांच करवाने की मांग को लेकर ABVP ने दिया SDM को ज्ञापन

वकीलों ने बताया कि उपखंड अधिकारी न्यायालय कक्ष में नहीं आते तब तक उनका कार्यालय भी बंद रहता है. इसके अलावा उनके चैंबर में वकील न्यायिक कार्य के लिए मिलना चाहते हैं तो उन्हें चैंबर में पेश होने से रोक दिया जाता है. जिससे वकीलों की भावनाओं को ठेस पहुंचती है. इसके चलते अभिभाषक संघ ने मजिस्ट्रेट कोर्ट के बहिष्कार का निर्णय लिया है.

कोर्ट बहिष्कार के साथ ही अभिभाषक संघ की और से इसकी शिकायत जिलाधीश अजमेर, चेयरमेन राजस्व मंडल अजमेर, चीफ सेक्रेट्री राजस्थान, संभागीय आयुक्त, चेयरमेन राजस्थान बोर्ड और कार्मिक विभाग, राजस्व विभाग अजमेर, राजस्व मंडल और राजस्व मंत्री को भेजी है.

उधर उपखंड अधिकारी जयमीत सिंह संधू ने रेवेन्यू बोर्ड की ओर से पेंडिंग प्रकरणों के निस्तारण को लेकर मिले दिशा निर्देशों के अनुसार तय लक्ष्य से अधिक मामलों के निस्तारण किए जाने की बात कही. उन्होंने अपील की कि किसी को भी न्याय मिलने में अनावश्यक विलंब ना हो, न्याय प्रक्रिया में सभी को सहयोग करना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details