अजमेर.शहर में लगातार कई दिनों से एक शातिर युवक लड़की का वेश बनाकर शहर के युवाओं को लूट रहा था. मंगलवार को इस शातिर युवक की किस्मत ने उसे दगा दे दिया और पुलिस की शक्ति टीम ने उसे बीच सड़क पर दबोच लिया.
पुलिस के शक्ति टीम की कांस्टेबल ने बताया, मार्टिंडल ब्रिज के आसपास से पुलिस को रोजाना शिकायतें मिल रही थीं कि एक युवती लिफ्ट मांगने के बहाने लोगों को लूट रही है. यह युवती पहले तो लोगों से लिफ्ट मांगती है, उसके बाद उनकी जेब काट लेती है. यह इतने पर ही नहीं रुकती, बल्कि विरोध करने पर यह उन लोगों को पत्थरों से भी हमला करती है. सोमवार को भी एक रेलवे कर्मचारी को इस युवती ने अपना शिकार बना लिया. इस युवती ने पहले रेलवे कर्मचारी से लिफ्ट मांगी, उसके बाद उसकी जेब से 6 हजार लूट लिए, फिर उस पर पत्थरों से हमला कर भाग गई.