राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोरोना वायरस: पुष्कर की सभी सीमाओं को कया गया सील, पुलिस ने लगाई बैरिकेडिंग - थाना प्रभारी

अजमेर में कोरोना का कहर लगातार जारी है. ऐसे में अब जिला प्रशासन को और ज्यादा सख्ती बरतनी पड़ रही है. शुक्रवार को पुष्कर की सभी सीमाओं को बैरीकेडिंग के जरिए सील करने की कार्रवाई को अंजाम दिया गया. जिससे संक्रमण को हर तरह से फैलने से रोका जा सके. इस कार्रवाई के दौरान थाना प्रभारी भी मौके पर मौजूद रहे.

अजमेर की खबर, covid-19
सीमा सील करवाती पुलिस

By

Published : Apr 24, 2020, 4:54 PM IST

पुष्कर (अजमेर).कोरोना संक्रमित मरीजों के लगातार बढ़ते आंकड़े को देखते हुए जिला प्रशासन अब विशेष सतर्कता बरत रहा है. एक ओर जहां राज्य स्तरीय प्रशासनिक अधिकारी पुष्कर के हालात जानने के लिए कस्बे के दौरा कर रहे हैं.

पुष्कर की सीमाओं को किया गया सील

वहीं दूसरी ओर गुरुवार रात 12 बजे के बाद से पुष्कर की सभी सीमाओं को बैरीकेटिंग के जरिए सील करने की कार्रवाई को अंजाम दिया गया.

दरअसल, कस्बे में 200 से ज्यादा विदेशी सैलानी और 100 से ज्यादा देशी सैलानी रह रहे हैं. जिनकी सुरक्षा को लेकर गुप्तचर एजेंसियां पहले से सक्रिय हैं.

हाल ही में जिले में कोरोना मरीजों के बढ़ते आंकड़े के बाद से जिला प्रशासन की पुष्कर के प्रति चिंताए और बढ़ गई है. जिसके चलते उपखंड अधिकारी देविका तोमर ने कस्बे से लगने वाली शहरी और ग्रामीण सीमाओं को सील करने का निर्णय लिया है.

पढ़ें:विधायक देवनानी ने की प्रभारी सचिव देथा से मुलाकात, कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों की समस्याओं से करवाया अवगत

शुक्रवार को थाना प्रभारी राजेश मीणा की मौजूदगी में सीमाओं को सील किया गया. इसे लेकर मीणा ने कहा कि इस कार्रवाई के बाद लॉकडाउन की पालना प्रभावी रूप से संभव हो पाएगी.

गौरतलब है कि पुष्कर उपखंड के अंतर्गत 40 छोटे और बड़े गाव आते हैं. जहां से प्रतिदिन चार पहिया वाहनों की चोरी-छिपे आवाजाही जारी थी. बैरिकेटिंग के बाद इस आवाजाही पर रोक लग सकेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details