राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेरः फार्महाउस पर लाइट का कनेक्शन नहीं देने पर दरगाह को बम से उड़ाने की धमकी, युवक गिरफ्तार - अजमेर न्यूज

जयपुर के एक सिरफिरे युवक ने अपने फॉर्म हाउस पर लाइट का कनेक्शन नहीं दिए जाने पर अजमेर क्लेक्ट्रेट कार्यालय में फोन कर ख्वाजा गरीब नवाज दरगाह को बम से उड़ाने की धमकी दे डाली. इस पर प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

दरगाह को उड़ाने की धमकी, Bomb threat to Ajmer Dargah
दरगाह को बम से उड़ाने की धमकी

By

Published : Feb 26, 2020, 5:26 PM IST

अजमेर.ख्वाजा गरीब नवाज के 808 वें उर्स का आगाज हो चुका है. वहीं ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में 2 साल बाद पाकिस्तानी जत्था आने की पुष्टि हो भी चुकी है. ऐसे में एक सिरफिरे युवक ने अपने फॉर्म हाउस पर लाइट का कनेक्शन नहीं दिए जाने पर दरगाह को बम से उड़ाने की धमकी दी है. आरोपी ने यह सूचना जिला कलेक्टर कार्यालय पर फोन करके दी. सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने मामले को गंभीरता से लेते हुए साइबर सेल में सिविल लाइन थाना पुलिस को यह जिम्मेदारी सौंपी.

दरगाह को बम से उड़ाने की धमकी

सिविल लाइन थाना पुलिस और साइबर सेल की टीम ने तत्परता दिखाते हुए धमकी देने वाले आरोपी को जयपुर से दबोच लिया. जहां पकड़ा गया आरोपी काफी नशे में था और आरोपी ने नशे में अजमेर जिला कलेक्टर कार्यालय पर फोन कर धमकी दे डाली. जिस पर पुलिस ने आरोपी संदीप पवार को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है.

ये पढ़ेंःख्वाजा की दरगाह पर प्रधानमंत्री की चादर पेश, मुख्तार अब्बास नकवी ने पढ़कर सुनाया PM का संदेश

प्रथम दृश्य यह सामने आया कि आरोपी के फार्म हाउस पर लाइट कनेक्शन नहीं लगने के कारण निरंतर वह परेशान हो रहा था. आखिर में उसने फोन पर जिला कलेक्टर कार्यालय पर धमकी देकर दरगाह को उड़ाने की बात कही. आरोपी ने ऐसा सोचा की धमकी से प्रशासन सक्रिय हो जाएगा. साथ ही उसके फार्महाउस में लाइट का कनेक्शन जोड़ दिया जाएगा.

ये पढ़ेंःख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर 2 साल बाद फिर आएंगे पाक जायरीन, सुरक्षा के किए गए पुख्ता इंतजाम

28 फरवरी को आएगा अजमेर पाकिस्तानी जत्था

ख्वाजा गरीब नवाज के 808 वें उर्स में पाकिस्तानी जत्था भी अजमेर आ रहा है. जिला कलेक्टर ने 260 लोग आने की पुष्टि की है. ऐेसे में मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही उससे पूछताछ की जा रही है. अभी तक मिली जानकारी के अनुसार हाल फिलहाल आरोपी पर पहले से कोई मुकदमा दर्ज नहीं है. इस मामले में भी पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details