राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर : फिल्म अभिनेता गोविंदा पहुंचे अजमेर, ब्रह्मा नगरी पुष्कर स्थित निजी रिसोर्ट में कार्यक्रम में हुए शामिल - Govinda reached Ajmer

बॉलीवुड फिल्मों में अपने कॉमिक अंदाज और डांस से जलवा दिखाने वाले राजा बाबू यानी गोविंदा अजमेर पहुंचे हैं. गोविंदा यहां एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने आए हैं.

Actor Govinda in Ajmer
फिल्म अभिनेता गोविंदा पहुंचे अजमेर

By

Published : Jun 13, 2021, 11:00 PM IST

अजमेर. फिल्म इंडस्ट्री के छोटे मियां राजा बाबू गोविंदा एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अजमेर के पुष्कर पहुंचे. वे पुष्कर के निजी रिसोर्ट में आयोजित की गई एक बर्थडे पार्टी में शामिल होने के लिए अजमेर आए थे.

राजा बाबू ने बनाई मीडिया से दूरी

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अभिनेता गोविंदा रविवार को मुंबई से फ्लाइट के जरिए दोपहर में जयपुर पहुंचे. इसके बाद वे सड़क मार्ग से कार के जरिए अपने बाउंसर के साथ अजमेर के पुष्कर स्थित निजी रिसॉर्ट में पहुंचे. इस दौरान गोविंदा का शानदार तरीके से स्वागत किया गया.

पढ़ें-नौसेना की बढ़ेगी ताकत, 95 फीसद 'मेड इन इंडिया' होंगी तीन परमाणु पनडुब्बियां

गोविंदा का स्वागत दिल बहलता है आपके आ जाने से गीत के जरिए किया गया. यह गीत गोविंदा पर ही फिल्माया गया था. इस पूरे कार्यक्रम के दौरान गोविंदा ने मीडिया से दूरी बनाए रखी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details