अजमेर.क्रिश्चियन गंज थाना क्षेत्र के बलदेव नगर की पहाड़ियों पर एक युवक की लाश मिलने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि मृतक का नाम बालू राम गुर्जर है, जो कि शुक्रवार रात से गायब था. परिवार वालों ने बालू राम को काफी ढूंढा लेकिन वह नहीं मिला. बलदेव नगर की पहाड़ियों पर शुक्रवार सुबह बालुराम गुर्जर की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं पुलिस और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची जिन्होंने मौके से सबूत इकट्ठा किया. पुलिस मामले में जांच कर रही है कि बालूराम की हत्या हुई है या फिर हादसा.
अजमेर : बलदेव नगर की पहाड़ियों पर मिला शव, क्षेत्र में फैली सनसनी, हादसे की आशंका - हादसा
अजमेर में बलदेव नगर की पहाड़ियों पर शुक्रवार सुबह एक युवक की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. युवक का नाम बालू राम गुर्जर बताया जा रहा है जो बलदेव नगर का रहने वाला है. फिलहाल पुलिस ने शव जब्त कर मामले की जांच शुरु कर दी है.
![अजमेर : बलदेव नगर की पहाड़ियों पर मिला शव, क्षेत्र में फैली सनसनी, हादसे की आशंका](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3884077-thumbnail-3x2-op.jpg)
बलदेव नगर की पहाड़ियों पर मिला शव
बलदेव नगर की पहाड़ियों पर मिला शव
सीओ प्रियंका रघुवंशी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि लाश मिलने की सूचना मिली थी. जिस पर क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस मौके पर एफएसएल टीम को लेकर पहुंची. जिन्होंने मौके से सबूत उठाए हैं. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है. मामले की जांच जारी है.
वहीं प्रथम दृष्टया यही लग रहा है कि बालूराम बकरियां चराने हमेशा की तरह पहाड़ियों पर गया था. और पांव फिसलने के कारण उसके सर में चोट आई, जिसके कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई.