अजमेर.पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 76वीं जयंती के अवसर परमाध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान ने भारत सरकार के सहयोग से DIGILOCKER नाम की मोबाइल एप्लीकेशन तैयार की है. जिससे साल 2018-2019 के लगभग 60 लाख विद्यार्थियों माध्यमिक और उच्च माध्यमिक परीक्षा के प्रमाण पत्रों को सुरक्षित रख पाएंगे.
बोर्ड अध्यक्ष डॉ. डीपी जारोली ने प्रेसवर्त्ता में DIGILOCKER एप्लिकेशन के बारे में जानकारी दी. बोर्ड अध्यक्ष ने DIGILOCKER एप्लिकेशन की शुरुआत से पहले पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 76वीं जयंती पर उन्हें याद किया. इस दौरान डॉ. जारोली ने कहा कि देश में 18 वर्ष के नौजवानों को वोट देने का अधिकार, कंप्यूटर क्रांति और तकनीक को बढ़ावा देने में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की अहम भूमिका रही है. उनकी जयंती के अवसर पर उन्हें अनुसरण करते हुए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान में DIGILOCKER एप्लिकेशन की शुरुआत की गई है.
पढ़ें-Vulnerable Groups के लिए स्वास्थ्य विभाग चलाएगा विशेष स्क्रीनिंग अभियान
एप्लिकेशन के माध्यम से 2018 से 2020 के लगभग 60 लाख विद्यार्थी एप्लीकेशन के माध्यम से अपने बोर्ड संबंधी दस्तावेज सुरक्षित रख पाएंगे. इसके लिए हार्ड कॉपी की आवश्यकता नहीं होगी. उन्होंने बताया कि प्रमाण पत्र ऑनलाइन उपलब्ध होने से विद्यार्थियों का रिकॉर्ड हमेशा के लिए डिजिटल फॉर्मेट में ऑनलाइन उपलब्ध रहेगा.