राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान में विद्यार्थियों की सुविधा के लिए DIGILOCKER APP की शुरुआत, जानें खासियत

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान ने भारत सरकार के सहयोग से DIGILOCKER नाम की मोबाइल एप्लीकेशन तैयार की है. जिससे साल 2018-2019 के लगभग 60 लाख विद्यार्थियों माध्यमिक और उच्च माध्यमिक परीक्षा के प्रमाण पत्रों को सुरक्षित रख पाएंगे. विद्यार्थी कभी भी एप्लीकेशन से मार्कशीट, प्रमाण पत्र डाउनलोड कर उसका प्रिंट निकलवा सकते हैं.

Digilocker mobile app, RBSE launch app
Digilocker mobile app की शुरुआत

By

Published : Aug 20, 2020, 8:42 PM IST

अजमेर.पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 76वीं जयंती के अवसर परमाध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान ने भारत सरकार के सहयोग से DIGILOCKER नाम की मोबाइल एप्लीकेशन तैयार की है. जिससे साल 2018-2019 के लगभग 60 लाख विद्यार्थियों माध्यमिक और उच्च माध्यमिक परीक्षा के प्रमाण पत्रों को सुरक्षित रख पाएंगे.

Digilocker mobile app की शुरुआत

बोर्ड अध्यक्ष डॉ. डीपी जारोली ने प्रेसवर्त्ता में DIGILOCKER एप्लिकेशन के बारे में जानकारी दी. बोर्ड अध्यक्ष ने DIGILOCKER एप्लिकेशन की शुरुआत से पहले पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 76वीं जयंती पर उन्हें याद किया. इस दौरान डॉ. जारोली ने कहा कि देश में 18 वर्ष के नौजवानों को वोट देने का अधिकार, कंप्यूटर क्रांति और तकनीक को बढ़ावा देने में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की अहम भूमिका रही है. उनकी जयंती के अवसर पर उन्हें अनुसरण करते हुए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान में DIGILOCKER एप्लिकेशन की शुरुआत की गई है.

पढ़ें-Vulnerable Groups के लिए स्वास्थ्य विभाग चलाएगा विशेष स्क्रीनिंग अभियान

एप्लिकेशन के माध्यम से 2018 से 2020 के लगभग 60 लाख विद्यार्थी एप्लीकेशन के माध्यम से अपने बोर्ड संबंधी दस्तावेज सुरक्षित रख पाएंगे. इसके लिए हार्ड कॉपी की आवश्यकता नहीं होगी. उन्होंने बताया कि प्रमाण पत्र ऑनलाइन उपलब्ध होने से विद्यार्थियों का रिकॉर्ड हमेशा के लिए डिजिटल फॉर्मेट में ऑनलाइन उपलब्ध रहेगा.

जिससे माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के परीक्षार्थियों के प्रमाण पत्र खो जाने अथवा नष्ट हो जाने के कारण होने वाली असुविधा से उन्हें मुक्ति मिलेगी. DIGILOCKER मोबाइल एप्लीकेशन में अन्य प्रकार के दस्तावेज ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, आधार कार्ड भी एक ही स्थान पर उपलब्ध होंगे.

पढ़ें-गहलोत सरकार की 'इंदिरा रसोई योजना' पर रार, BJP ने कहा- गांधी परिवार को खुश करने के लिए बदला नाम

प्ले स्टोर पर जाकर इच्छक व्यक्ति को DIGILOCKER Govt of india app डाउनलोड करना होगा. इसके बाद एप खोलने पर उसमें अपना मोबाइल अथवा आधार नंबर प्रविष्ट कर ओटीपी वेरीफिकेशन के बाद अपनी पसंद का पासवर्ड या पिन जनरेट करना होगा. पासवर्ड या पिन जनरेट करने के बाद लॉगइन कर दस्तावेज डाउनलोड कर देखा जा सकेगा.

साथ ही आवश्यकता होने पर उसका प्रिंट आउट भी प्राप्त किया जा सकेगा. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान से संबंधित वर्ष 2018 से 2020 के प्रमाण पत्र के लिए प्रार्थी को वर्ष, कक्षा, रोल नंबर और नाम अंकित कर सबमिट करने पर चाहा गया प्रलेख प्रार्थी के DIGILOCKER में प्रदर्शित हो जाएगा. प्रलेख को प्रार्थी प्रिंट भी करवा सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details