राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेरः पति-पत्नी में खूनी संघर्ष, दोनों अस्पताल में भर्ती - अजमेर की खबर

अजमेर में सोमवार को अज्ञात कारणों से पति-पत्नी आपस में उलझ गए. जानकारी के अनुसार पति-पत्नी के इस खूनी संघर्ष में पत्नी ने पति गोपाल रावत के गले में धारदार हथियार से वार किया गया. वहीं पति ने महिला के सिर में कुल्हाड़ी से वार कर दिया.

Bloody conflict between husband and wife, पति-पत्नी में खूनी संघर्ष
पति-पत्नी में खूनी संघर्ष

By

Published : Jan 27, 2020, 11:32 PM IST

अजमेर. आदर्श नगर थाना क्षेत्र माखुपुरा इलाके में पति-पत्नी के बीच अज्ञात कारणों के चलते खूनी संघर्ष होने का मामला सामने आया है. इस खूनी संघर्ष में पत्नी ने पति गोपाल रावत के गले में धारदार हथियार से वार किया गया तो वहीं पति ने महिला के सिर में कुल्हाड़ी से वार कर दिया.

पति-पत्नी में खूनी संघर्ष

पति-पत्नी को आदर्श नगर थाना पुलिस के माध्यम से लहूलुहान हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां पति की हालत नाजुक बताई जा रही है. वहीं मामले की जानकारी देते हुए आदर्श नगर थाना प्रभारी धर्मवीर सिंह ने बताया कि माखुपुरा इलाके में रहने वाले गोपाल रावत और पत्नी सुनीता के बीच झगड़े की सूचना मिली. जहां पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों ही अचेत अवस्था में पड़े हुए मिले.

वहीं सुनीता के पति की गंभीर हालत होने के चलते पुलिस बयान नहीं ले पाई है. फिलहाल पुलिस तमाम पहलुओं पर तफ्तीश कर रही है. जिससे कि इस खूनी संघर्ष की असली वजह सामने आ सके और मामले में कार्रवाई की जा सके.

पढ़ेंः टिड्डी टेररः बड़मेर में फसलों के नुकसान का कहर जारी, सदमे से किसान की मौत

घर पर कोई नहीं था मौजूद

मिली जानकारी के अनुसार घटना के समय घर पर कोई मौजूद नहीं था. सुनीता का बेटा भी स्कूल में था, जब उसे सूचना मिली तो वह जवाहरलाल नेहरू अस्पताल पहुंचा और उसने बताया कि उसके पिता द्वारा बार-बार मारपीट की जाती थी. वहीं पुलिस दोनों ही मामलों पर जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details