अजमेर. कोरोना काल में अस्पतालों में आई ब्लड की कमी को देखते हुए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें क्षत्रिय समाज के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. आनंदपाल सिंह के तृतीय पुण्यतिथि पर रावणा राजपूत महासभा की ओर से इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. पुरुषों सहित महिलाओं ने भी इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.
युवा अध्यक्ष सोहन सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि समाज के युवाओं ने इस रक्तदान शिविर में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है. कार्यक्रम खंडेलवाल धर्मशाला में आयोजित किया गया था. जिसमें लगभग 200 यूनिट रक्तदान का लक्ष्य रखा गया था. रक्तदान करने के बाद सभी रक्त संभाग को सबसे बड़े जवाहरलाल नेहरू अस्पताल के ब्लड बैंक में जमा कराया जाएगा, जिससे अस्पताल में आए मरीजों को ब्लड की कमी नहीं है और उसकी जान बचाई जा सके.
इसके साथ ही समाज ने सभी रक्त दाताओं को प्रमाण पत्र देकर उनकी हौसला अफजाई की और बताया कि जिस तरह से रक्तदान महादान है और इसमें सभी को युवा हो या बुजुर्ग सभी को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए. रक्तदान करने से व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है. इसको लेकर आनंदपाल सिंह की पुण्यतिथि पर क्षेत्रीय समाज के रणबांकुरों ने रक्तदान शिविर में हिस्सा लिया.
पढ़ेंःराजनीतिक चश्मे से कल्याणकारी योजना को देखने से मुख्यमंत्री को बाज आना चाहिए: राजेंद्र राठौड़
क्षत्राणी वर्षा कंवर ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी को रक्तदान करना चाहिए और ऐसे कार्यक्रमों में युवाओं को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए. रक्तदान करने से किसी तरह की बीमारी नहीं होती है, बल्कि रक्त प्रवाह होने से व्यक्ति और ज्यादा स्वस्थ रहता है. इसलिए उन्होंने कहा कि जितना हो सके रक्त का दान करें और इसमें सहयोग करें.