राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पीएम मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में होगा रक्तदान, सेटेलाइट अस्पताल में 13 सितंबर को लगेगा शिविर - Ajmer News

आगामी 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है. इस उपलक्ष्य में 13 सितंबर को अजमेर के सेटेलाइट अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है. इसके लिए रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो गया है.

Blood donation camp at satellite hospital on 13 September
सेटेलाइट अस्पताल में 13 सितंबर को रक्तदान शिविर

By

Published : Sep 11, 2020, 1:37 PM IST

अजमेर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 17 सितंबर को जन्मदिन है. इस अवसर पर बीजेपी ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया है. अजमेर में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के उपलक्ष में 13 सितंबर को रक्तदान शिविर लगाया जाएगा.

सेटेलाइट अस्पताल में 13 सितंबर को रक्तदान शिविर

पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर बीजेपी कार्यकर्त्ता रक्तदान महादान का संकल्प के साथ रक्तदान करेंगे. इसके लिए ऑनलाइन पंजीयन की शुरुआत अजमेर दक्षिण की विधायक अनिता भदेल ने की है. भदेल ने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के उपलक्ष में रक्तदान के इच्छुक कार्यकर्ता ऑनलाइन पोर्टल पर अपना पंजीयन करवा सकते हैं.

यह भी पढ़ें:सचिन पायलट के जन्मदिन पर रिकॉर्ड रक्तदान, 45 हजार यूनिट ब्लड एकत्र

उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के चलते अस्पतालों में रक्त की कमी हो गई. है ऐसे में मरीजों को रक्त की आवश्यकता है. ऐसे लोगों को समय पर अस्पताल में रक्त उपलब्ध नहीं हो पा रहा है. इसकी पूर्ति के लिए रक्तदान महादान का संकल्प लेते हुए बीजेपी कार्यकर्ता और आमजन पीएम मोदी के जन्म दिवस के उपलक्ष में रक्तदान करेंगे. आदर्श नगर स्थित सेटेलाइट हॉस्पिटल में 13 सितंबर को रक्तदान शिविर आयोजित किया गया है.

भदेल ने कहा कि रक्त बाजार में मिलने वाली वस्तु नहीं है और ना ही उसका उत्पादन फैक्टरी में किया जा सकता है. अस्पताल में विभिन्न परिस्थितियों में रक्त की कमी से जूझ रहे लोगों के प्राण बचाने के लिए आवश्यक है कि स्वस्थ लोग रक्तदान करें. भदेल ने अपील की है कि पुनीत कार्य से जुड़कर ज्यादा से ज्यादा लोग रक्तदान करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details