राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मोहर्रम पर दरगाह कमेटी का रक्तदान शिविर, 72 शहीदों की याद में 72 यूनिट रक्तदान - ajmer

अजमेर में ख्वाजा गरीब नवाज दरगाह कमेटी ने मोहर्रम के मौके पर एक अच्छी पहल कर मुस्लिम समुदाय में रक्तदान के प्रति जागरूकता लाने का संदेश दिया है. दरगाह कमेटी ने ख्वाजा मॉडल स्कूल परिसर में एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया.

Blood donation camp on ajmer moharram, मोहर्रम पर दरगाह कमेटी का रक्तदान शिविर, ajmer dargah committee,

By

Published : Sep 10, 2019, 9:08 PM IST

अजमेर. जिले में ख्वाजा गरीब नवाज दरगाह कमेटी की ओर से पहली बार मोहर्रम के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. कर्बला की जंग में हुए 72 शहीदों की याद में ख्वाजा मॉडल स्कूल में 72 यूनिट रक्तदान किया गया है.

कमेटी के नाज़िम ने कहा कि आगे भी रक्तदान शिविर आयोजित किये जायेंगे. वहीं जायरीन के स्वास्थ्य बिगड़ने पर हेल्पलाइन भी कमेटी जल्द शुरू करेगी.

मोहर्रम पर दरगाह कमेटी का रक्तदान शिविर

पढ़ें:कांग्रेस नेता का विवादित बयान...कहा- मोदी के ISRO सेंटर पहुंचने से असफल हो गया चंद्रयान-2

अजमेर में ख्वाजा गरीब नवाज दरगाह कमेटी ने मोहर्रम के मौके पर एक अच्छी पहल कर मुस्लिम समुदाय में रक्तदान के प्रति जागरूकता लाने का संदेश दिया है. दरगाह कमेटी ने ख्वाजा मॉडल स्कूल परिसर में एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया. रक्तदान शिविर की खास बात यह है कि इसमें रक्तदान के लिए 72 यूनिट ब्लड का लक्ष्य रखा गया. दरगाह कमेटी के नाजिम शकील अहमद ने बताया कि कर्बला की जंग में 72 निर्दोष शहीद हुए थे उन्हीं की याद में दरगाह कमेटी ने पहली बार रक्तदान शिविर का आयोजन कर 72 यूनिट ब्लड देने का लक्ष्य रखा है. उन्होंने बताया कि दरगाह कमेटी आगे भी रक्तदान शिविर का आयोजन करेगी साथ ही दरगाह जियारत को आने वाले जायरीन के लिए स्वास्थ्य बिगड़ने पर हेल्पलाइन की व्यवस्था भी लागू की जाएगी.

शिविर में रक्तदान के लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग के सचिव केके शर्मा भी पहुंचे लेकिन ब्लड प्रेशर अधिक होने की वजह से वे रक्तदान नहीं कर पाए. शर्मा ने कहा कि रक्तदान के प्रति लोगों में जागरूकता आना बहुत जरूरी है. उन्होंने कहा कि आज भी कई लोग रक्तदान के प्रति कई भ्रांतियां पाले हुए हैं. मसलन कि रक्तदान करने से कमजोरी आती है या व्यक्ति रोग से ग्रसित हो जाता है लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है बल्कि रक्तदान से प्राप्त रक्त किसी की जिंदगी बचाता है. रक्तदान पुनीत कार्य है. मोहर्रम के अवसर पर दरगाह कमेटी की ओर से पहली बार लगाए गए रक्तदान शिविर की शर्मा ने प्रशंसा की. रक्तदान शिविर में लोगों के साथ दरगाह कमेटी के कर्मचारियों में भी उत्साह देखा गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details