राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर: Facebook पर वीडियो चैट करना पड़ा युवक को भारी, चैट के जरिए ब्लैकमेल करने का मामला - सोशल मीडिया

अजमेर में एक युवक को फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट सेंड करने के बाद अश्लील फोटो भेजकर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है. जिसके बाद युवक ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज करवाकर न्याय की गुहार लगाई है.

Ajmer latest news  rajasthan latest news
Facebook पर वीडियो चैट करना पड़ा युवक को भारी

By

Published : Jun 6, 2021, 8:02 PM IST

Updated : Jun 7, 2021, 9:22 AM IST

अजमेर.शहर में लॉकडाउन के दौरान सोशल मीडिया के जरिए होने वाले अपराधों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. अजमेर में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है. जिसमें एक युवक को फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट सेंड करने के बाद अश्लील फोटो भेजकर ब्लैकमेल किया जा रहा था. युवक ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज करवाकर न्याय की गुहार लगाई है.

क्या कहा पीड़ित ने...

Facebook पर आई हुई अनजान फ्रेंड रिक्वेस्ट को स्वीकार करना पड़ा भारी..

अजमेर के चांद बावड़ी क्षेत्र में रहने वाले प्रफुल्ल जैन को फेसबुक पर आई हुई अनजान फ्रेंड रिक्वेस्ट को स्वीकार करना उस समय भारी पड़ गया. जब रिक्वेस्ट भेजने वाले ने उन्हें ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया.

पढ़ें:भरतपुर: चाचा की गोली मारकर हत्या कर देने के मामले में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

प्रफुल्ल बताते हैं कि उनके पास 5 जून को दोपहर के वक्त फेसबुक पर एक अनजान लड़की की फ्रेंड रिक्वेस्ट आई थी, जो अपने आप एक्सेप्ट भी हो गई. इसके बाद फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजने वाले अज्ञात शख्स ने उनकी फोटो के साथ एक लड़की की अश्लील फोटो को एडिट करते हुए कुछ इस तरह बनाकर दिखाया. जिसे देखने पर लगा कि वह किसी अश्लील लड़की के साथ वीडियो कॉल पर बात कर रहे हैं.

रात को उन्हें उनकी एडिट की हुई अश्लील फोटो भेजकर धमकियां दी जाने लगी कि यदि वह इन फोटो को छिपाने के एवज में 10 हजार 500 रुपए का ऑनलाइन पेमेंट नहीं करते हैं तो उनकी यह अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर उन्हें बदनाम कर दिया जाएगा. इस धमकी से प्रफुल्ल बुरी तरह डर गए लेकिन फिर उन्होंने हिम्मत से काम लेते हुए इसकी शिकायत क्लॉक टावर थाने की केसर गंज पुलिस चौकी में दर्ज करवाई. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर इस पूरे मामले में गंभीरता से जांच शुरू कर दी है.

Last Updated : Jun 7, 2021, 9:22 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details