अजमेर. जिले में लॉकडाउन के बाद से बड़ी संख्या में कालाबाजारी और मुनाफाखोरी की शिकायतों के चलते रसद विभाग ने शह की कई दुकानों पर अधिक दाम लेते हुए सामग्री देने के आरोप लगने के बाद कार्रवाई की.
रसद विभाग की टीम ने शुक्रवार को चंद्रवरदाई इलाके में दबिश दी. जहां दुकानदार की ओर से अधिक दाम पर माल बेचने की शिकायत मिली थी. पुलिस ने इस मामले में दुकानदार से पूछताछ और पर्चियों का मिलान किया. ऐसे में सामने आया कि कुछ दाम ज्यादा लिया जा रहा है. जिस पर कार्रवाई की जा रही है. वहीं, लोगों का कहना है कि इस आपात स्थिति में सभी घर बैठने को मजबूर हैं और ऐसी स्थिति में अगर सामान महंगे दाम में मिलेगा तो समस्या होगी.
पढ़ें-लॉक डाउनः कालाबाजारी रोकने के लिए सरकार ने जारी किया Helpline number