राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

LOCKDOWN: अजमेर में मुनाफाखोरी के खिलाफ रसद विभाग की कार्रवाई - Black marketing in ajmer

लॉकडाउन के दौरान कालाबाजारी और मुनाफाखोरी की शिकायतें मिलना शुरू हो गई हैं. अजमेर में कई दुकानों पर अधिक दाम लेते हुए सामग्री देने का आरोप लगने के बाद रसद विभाग ने चंद्रवरदाई इलाके में दबिश देकर एक दुकान पर कार्रवाई की है. वहीं, ऐसी स्थिति में किसी तरह की कालाबाजारी ना हो इसलिए प्रशासन दुकानदारों से अपने सामान की रेट लिस्ट को दुकानों के बाहर चस्पा करने के निर्देश दे रहा है.

अजमेर में कालाबाजारी के खिलाफ रसद विभाग की कार्रवाई, Logistics department takes action against black marketing in Ajmer
अजमेर में कालाबाजारी के खिलाफ रसद विभाग की कार्रवाई

By

Published : Mar 27, 2020, 10:49 AM IST

अजमेर. जिले में लॉकडाउन के बाद से बड़ी संख्या में कालाबाजारी और मुनाफाखोरी की शिकायतों के चलते रसद विभाग ने शह की कई दुकानों पर अधिक दाम लेते हुए सामग्री देने के आरोप लगने के बाद कार्रवाई की.

अजमेर में कालाबाजारी के खिलाफ रसद विभाग की कार्रवाई

रसद विभाग की टीम ने शुक्रवार को चंद्रवरदाई इलाके में दबिश दी. जहां दुकानदार की ओर से अधिक दाम पर माल बेचने की शिकायत मिली थी. पुलिस ने इस मामले में दुकानदार से पूछताछ और पर्चियों का मिलान किया. ऐसे में सामने आया कि कुछ दाम ज्यादा लिया जा रहा है. जिस पर कार्रवाई की जा रही है. वहीं, लोगों का कहना है कि इस आपात स्थिति में सभी घर बैठने को मजबूर हैं और ऐसी स्थिति में अगर सामान महंगे दाम में मिलेगा तो समस्या होगी.

पढ़ें-लॉक डाउनः कालाबाजारी रोकने के लिए सरकार ने जारी किया Helpline number

कालाबाजारी कर रहे दुकानदार

देशभर में लॉक डाउन की स्थिति के बाद आवश्यक वस्तुओं को देने वाले दुकानदार भी अब मुनाफाखोरी करते हुए नजर आ रहे हैं. जहां लगातार इसकी शिकायतें लोगों से मिल रही है. आटा, दाल, तेल, शक्कर, चायपत्ती सभी चीजों पर मनमानी रकम वसूल की जा रही है. वहीं, रसद विभाग भी अब इस कालाबाजारी को रोकने के लिए कार्रवाई कर रही है.

दुकानों के बाद चस्पा हो रेट लिस्ट

जिला प्रशासन, रसद विभाग और पुलिस अधिकारियों की ओर से दुकानदारों को दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं कि लॉकडाउन की स्थिति में किसी तरह की कालाबाजारी ना हो इसलिए दुकानदार अपने सामान की रेट लिस्ट अपने दुकानों के बाहर चस्पा करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details