अजमेर.राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में 12वीं कला विज्ञान और वाणिज्य संकाय का परिणाम जारी करने आए शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा का बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने विरोध किया, जिसकी वजह से डोटासरा को बोर्ड कार्यालय के दूसरे गेट से जयपुर के लिए प्रस्थान करना पड़ा.
भाजयुमो के कार्यकर्ता RAS 2018 में हुई धांधली को लेकर शिक्षा राज्यमंत्री गोविंद सिंह डोटासरा को ज्ञापन देना चाहते थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें गेट के बाहर ही रोक लिया. इस दौरान पुलिस के साथ भी कार्यकर्ताओं की गहमागहमी हो गई. इस बीच 12वीं कक्षा का परिणाम जारी करने के बाद बोर्ड कार्यालय परिसर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर डोटासरा दूसरे गेट से जयपुर के लिए रवाना हो गए.
बता दें, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा का अजमेर आने पर काले झंडे दिखाकर विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय लिया था, लेकिन एक दिन पहले ही पुलिस ने एबीवीपी के मुख्य पदाधिकारियों को पाबंद कर दिया. उसके बाद भाजयुमो ने विरोध प्रदर्शन की कमान संभाली और काले झंडे लेकर बोर्ड कार्यालय के बाहर लामबंद हो गए.