राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

RAS परीक्षा धांंधली मामले में भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने शिक्षा मंत्री डोटासरा को दिखाए काले झंडे - Rajasthan News

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में 12वीं कला विज्ञान और वाणिज्य संकाय का परिणाम जारी करने आए शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा का बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने विरोध किया, जिसकी वजह से डोटासरा को बोर्ड कार्यालय के दूसरे गेट से जयपुर के लिए प्रस्थान करना पड़ा.

बीजेपी कार्यकर्ता, Rajasthan News
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने डोटासरा को दिखाए काले झंडे

By

Published : Jul 24, 2021, 6:32 PM IST

Updated : Jul 24, 2021, 8:46 PM IST

अजमेर.राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में 12वीं कला विज्ञान और वाणिज्य संकाय का परिणाम जारी करने आए शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा का बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने विरोध किया, जिसकी वजह से डोटासरा को बोर्ड कार्यालय के दूसरे गेट से जयपुर के लिए प्रस्थान करना पड़ा.

भाजयुमो के कार्यकर्ता RAS 2018 में हुई धांधली को लेकर शिक्षा राज्यमंत्री गोविंद सिंह डोटासरा को ज्ञापन देना चाहते थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें गेट के बाहर ही रोक लिया. इस दौरान पुलिस के साथ भी कार्यकर्ताओं की गहमागहमी हो गई. इस बीच 12वीं कक्षा का परिणाम जारी करने के बाद बोर्ड कार्यालय परिसर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर डोटासरा दूसरे गेट से जयपुर के लिए रवाना हो गए.

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने डोटासरा को दिखाए काले झंडे

बता दें, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा का अजमेर आने पर काले झंडे दिखाकर विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय लिया था, लेकिन एक दिन पहले ही पुलिस ने एबीवीपी के मुख्य पदाधिकारियों को पाबंद कर दिया. उसके बाद भाजयुमो ने विरोध प्रदर्शन की कमान संभाली और काले झंडे लेकर बोर्ड कार्यालय के बाहर लामबंद हो गए.

भाजयुमो के जिला अध्यक्ष राहुल जयसवाल ने कहा कि राजस्थान में पीसीसी ना होकर उसका नाम करप्ट कांग्रेस कमेटी होना चाहिए. जयसवाल ने कहा कि आरएएस 2018 में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के रिश्तेदार और उनके समर्थित निर्दलीय विधायक के रिश्तेदारों का आरएएस में चयन हो रहा है. लिखित परीक्षा में कम अंक होने के बाद भी साक्षात्कार में उन्हें 80 अंक दिए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ेंःRBSE 12th Result 2021: 12वीं बोर्ड कला, वाणिज्य और विज्ञान वर्ग का रिजल्ट जारी

जायसवाल ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार ने युवाओं के साथ छल कपट किया. कांग्रेस सरकार के मुखिया 2 महीने तक क्वारंटाइन में थे. उन्हें युवाओं, किसानों और प्रदेश की आम जनता से कोई लेना देना नहीं है, उन्हें केवल अपनी सरकार बचानी है.

उन्होंने कहा कि प्रदेश में अपराध बढ़ रहे हैं, इन सभी मुद्दों को लेकर डोटासरा को ज्ञापन देने के लिए आए थे, लेकिन वह मुंह चुराकर निकल गए. वह इसी तरह प्रदेश में मुंह छुपाते फिरेंगे. आगामी चुनाव में प्रदेश का युवा उन्हें सरकार से मुक्त कर देगा.

Last Updated : Jul 24, 2021, 8:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details