राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भाजपा का विजन डाक्यूमेंट ही कांग्रेस के लिए ब्लैक पेपरः अरुण चतुर्वेदी - Municipal body elections in Rajasthan

पूर्व मंत्री और अजमेर के प्रभारी अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि भाजपा, अजमेर के विकास कार्यों और भावी योजनाओं का विजन डॉक्यूमेंट को तैयार करेगी, जिसमें निगम बोर्ड में भाजपा की पूर्व राज्य सरकार और केंद्र सरकार के लिए में हुए कामों के बारे में जिले की जनता को बताया जाएगा. चतुर्वेदी ने कहा कि बीते दो साल में कांग्रेस की ओर से काम नहीं करने का मुद्दा बनाकर पार्टी की ओर से ब्लैक पेपर बनाकर 15 जनवरी को जारी किया जाएगा.

Arun Chaturvedi attacked on Congress, अरुण चतुर्वेदी ने कांग्रेस पर बोला हमला
अरुण चतुर्वेदी ने कांग्रेस पर बोला हमला

By

Published : Jan 11, 2021, 12:44 PM IST

अजमेर.पूर्व मंत्री और अजमेर के प्रभारी अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि भाजपा, अजमेर के विकास कार्यों और भावी योजनाओं का विजन डॉक्यूमेंट को तैयार करेगी, जिसमें निगम बोर्ड में भाजपा की पूर्व राज्य सरकार और केंद्र सरकार के लिए में हुए कामों के बारे में जिले की जनता को बताया जाएगा.

अरुण चतुर्वेदी ने कांग्रेस पर बोला हमला

चतुर्वेदी ने कहा कि मकर सक्रांति से 1 दिन पहले 13 जनवरी को महासंपर्क अभियान चलाया जाएगा, जिसमें अशोक लाहोटी सहित भाजपा के कई पदाधिकारी मौजूद रहेंगे और हर घर में भारतीय जनता पार्टी के लोग जाकर जनसंपर्क करेंगे. उन्होंने कहा कि 'भाजपा परिवार, मेरा परिवार' के तहत कमल के फूल पर लोगों की राय को रखेंगे. वहीं, भारतीय जनता पार्टी को नगर निकाय चुनाव में अत्यधिक बहुमत मिले, जिसको लेकर लोगों से बातचीत भी की जाएगी.

यह भी पढ़ेंःडोटासरा और माकन ने की आंदोलन कर रहे किसानों पर मदन दिलावर के बयान की निंदा, कही ये बात

उन्होंने बताया कि विजन डॉक्यूमेंट में ब्लैक पेपर बनाने के लिए सांसद भागीरथ चौधरी, विधायक वासुदेव देवनानी, अनिता भदेल, पूर्व अध्यक्ष शिवशंकर हेड़ा, पूर्व महापौर धर्मेंद्र गहलोत सहित 6 लोंगों की कमेटी को बनाया गया है. वहीं, इस दौरान सह प्रभारी अशोक लाहोटी, प्रदेश मीडिया सह प्रभारी नीरज जैन, प्रदेश मंत्री वंदना नोगिया, पूर्व महापौर संपत सांखला, पूर्व जिलाध्यक्ष अरविंद यादव भी मौजूद रहे.

यह भी पढ़ेंःचूरू में पूर्व कांग्रेस विधायक हाजी मकबूल मंडेलिया के बिगड़े बोल, VIDEO वायरल

सत्ता का दुरुपयोग कर रही कांग्रेस

पूर्व महापौर संपत सांखला पर लगे आरोपों पर अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सत्ता का दुरुपयोग कर पार्टी के कार्यकर्ताओं को डराने धमकाने का काम कर रही है. टाइमिंग के आधार पर किसी को एक्सपोज किया जा रहा है. सरकार के आरोपों के आधार पर नहीं पुलिस जांच के बाद ही इस मामले में पार्टी कार्रवाई करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details