अजमेर.कोटा में बच्चों की हो रही मौत के मामले में बीजेपी लगातार कांग्रेस पर हमले बोल रही है. इस ही कड़ी में बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने शानिवार को गांधी भवन के बाहर चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा को सद्बुद्धि की कामना करते हुए यज्ञ किया गया.
चिकित्सा मंत्री की सद्बुद्धि के लिए किया यज्ञ यज्ञ से पहले युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने सीएम अशोक गहलोत और चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान शहर भाजपा अध्यक्ष प्रिय शील हाड़ा ने चिकित्सा मंत्री पर हमला बोलते हुए कहा कि 33 दिनों से कोटा जेकेलोन अस्पताल में बच्चों की लगातार मौत हो रही है, समय रहते यदि चिकित्सा मंत्री ने सुध ली होती तो बच्चों की मौत का आंकड़ा इतना नहीं बढ़ता.
पढ़ेंःअजमेर: कोटा की घटना के बाद राजकीय चिकित्सालय में एसडीएम ने किया निरीक्षण
वहीं हाड़ा ने कहा कि प्रदेश के अन्य अस्पतालों में इस तरह की घटना ना हो इसलिए सरकार को चेताने के लिए बीजेपी विरोध प्रदर्शन कर रही है. बीजेपी युवा मोर्चा के अजमेर जिला अध्यक्ष दीपक सिंह राठौड़ ने कहा कि संवेदनहीनता की जगह लोन अस्पताल में तब हद हो गई, जब वहां के लेबर रूम में न्यू ईयर सेलिब्रेशन किया गया. इसके बाद जब 34 वें दिन डॉ. रघु शर्मा कोटा जेकेलोन अस्पताल जाते हैं तो वहां उनके लिए ग्रीन कारपेट बिछाया जाता है. बीजेपी युवा मोर्चा इसकी निंदा करता है साथ ही चिकित्सा मंत्री से इस्तीफे की मांग करता है.