अजमेर. गंज थाना क्षेत्र में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने और राजकार्य में बाधा के मुकदमे में फरार चल रहे बीजेपी युवा मोर्चा के नेता अनिल नरवाल ने मंगलवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया. जिला न्यायालय की एजीएम 2 में सरेंडर करने के बाद गंज थाना पुलिस ने अनिल नरवाल और उसके साथी मनीष तम्बोली को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही मेडिकल मुआयना व पूछताछ के बाद एक बार फिर से पेश किया गया.
आरोपी की ओर से एक बार फिर जमानत याचिका लगाई गई, जिसे खारिज कर न्यायालय ने दोनों को 15 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए गए हैं. मामला 1 महीने पुराना बताया जा रहा है. लोग इलाके में पार्किंग को लेकर हुए झगड़े के बाद दो समुदाय के बीच तनाव बढ़ गया था. जिसमें बीजेपी युवा मोर्चा के नेता अनिल नरवाल और उसके साथियों पर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का वीडियो भी वायरल हुआ था.