राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के मुकदमें में फरार बीजेपी युवा मोर्चा नेता ने किया सरेंडर - अनिल नरवाल गिरफ्तार

अजमेर के गंज थाना क्षेत्र में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने और राजकार्य में बाधा डालने के मुकदमे में फरार चल रहे बीजेपी युवा मोर्चा के नेता अनिल नरवाल ने मंगलवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने अनिल नरवाल और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया.

Anil Narwal arrested, अजमेर न्यूज

By

Published : Nov 5, 2019, 9:05 PM IST

अजमेर. गंज थाना क्षेत्र में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने और राजकार्य में बाधा के मुकदमे में फरार चल रहे बीजेपी युवा मोर्चा के नेता अनिल नरवाल ने मंगलवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया. जिला न्यायालय की एजीएम 2 में सरेंडर करने के बाद गंज थाना पुलिस ने अनिल नरवाल और उसके साथी मनीष तम्बोली को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही मेडिकल मुआयना व पूछताछ के बाद एक बार फिर से पेश किया गया.

सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के आरोपी ने किया सरेंडर

आरोपी की ओर से एक बार फिर जमानत याचिका लगाई गई, जिसे खारिज कर न्यायालय ने दोनों को 15 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए गए हैं. मामला 1 महीने पुराना बताया जा रहा है. लोग इलाके में पार्किंग को लेकर हुए झगड़े के बाद दो समुदाय के बीच तनाव बढ़ गया था. जिसमें बीजेपी युवा मोर्चा के नेता अनिल नरवाल और उसके साथियों पर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का वीडियो भी वायरल हुआ था.

पढ़ें- CM अशोक गहलोत का PM मोदी पर तंज, कहा- मोदी ने कभी नहीं किया इंदिरा गांधी का जिक्र

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इस मामले को लेकर दोनों पर मुकदमा दर्ज करते हुए तफ्तीश शुरू की. लेकिन नरवाल व उसका साथी मौके से फरार हो गए और अलग-अलग में जमानत याचिका लगाई. सभी जगह जमानत याचिका खारिज होने के बाद दोनों आरोपियों ने न्यायालय में सरेंडर कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details