अजमेर. कोरोना महामारी की वजह से रोज खाने और कमाने वाले कई लोग है जिनके सामने अपने परिवार का पेट भरना मुश्किल हो गया है. ईटीवी भारत ने ऐसे ही पीड़ित रेलवे स्टेशन पर कुलियों के दर्द को दिखाया था. इसके बाद कुलियों को मदद देने के लिए कई संस्थाएं सामने आ रही है.
ट्रेनों का संचालन कम होने और यात्री भरण 20 फीसदी रहने की वजह से कुलियों पर रोजगार का संकट खड़ा हो गया था. कुलियों को रोजगार नहीं मिल रहा था, जिस वजह से वह कर्ज के बोझ तले दब रहे थे. ईटीवी भारत ने कुलियों के दर्द को समझा और खबर के माध्यम से प्रसारित किया. इसका ही नतीजा है कि इस विकट हालातों में परिवार का भरण पोषण नही कर पाने से तानव में आए कुलियों को राहत मिलने का सिलसिला शुरू हो गया है.
खबर प्रसारित होने के तुरंत बाद ही श्री अजय मेरु व्यापारी महासंघ की ओर से गोलियों को राहत के तौर पर तत्काल आटे के कट्टे मिल गए. वहीं सोमवार को समाज सेवी और भाजपा कार्यकर्त्ता हरीश गिदवानी की ओर से कुलियों और उनके परिवार के लिए दाल चावल, मसाले, खाद्य तेल, शकर और आटा सहित राशन का किट मदद के रूप में मिल गया है. इन विकट हालातो में कुछ दिन कुलियों और उनके परिवार जनों के समक्ष भूखे रहने की नौबत नहीं आएगी.
समाजसेवी और भाजपा कार्यकर्ता हरीश गिदवानी ने बताया कि कोरोना महामारी के दौर में पीएम नरेंद्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गरीब असहाय लोगों की मदद करने का आह्वान किया था. सेवा ही संगठन है को अपनाते हुए गरीब असहाय और अपना रोजगार खो चुके लोगों को राशन कार्ड पहुंचा कर राहत पहुंचाई जा रही है.
हरीश ने बताया कि ईटीवी भारत पर कुलियों की परेशानी और उनका दर्द देखा था. तब ही इनको सहयोग करने का मन बना लिया था. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान कई लोगों का रोजगार छिन गया है गरीब बेसहारा लोग मदद की आस लगाए हुए हैं. ऐसे में सक्षम लोगों को पीड़ित लोगों की सहायता करनी चाहिए यही मानव धर्म है.