राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेरः नगर निकाय चुनाव में भाजपा को मिली भारी जीत, 48 सीट पर भाजपा काबिज

नगर निकाय चुनाव 2021 का नतीजा घोषित हो चुका है. अजमेर में हुए 80 वार्डों में चुनावों में भाजपा ने कांग्रेस को हराते हुए जीत हासिल की है. कांग्रेस की इस हार के दिग्गज कांग्रेसी नेता महेंद्र सिंह रलावता ने कहा कि कांग्रेस ने इस बार भाजपा के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया है.

अजमेर नगर निकाय चुनाव 2021, Ajmer Municipal Body Election 2021
नगर निकाय चुनाव में भाजपा को मिली भारी जीत

By

Published : Jan 31, 2021, 5:09 PM IST

अजमेर. नगर निकाय चुनाव 2021 का नतीजा घोषित हो चुका है. इसके साथ ही जनता की ओर से दिए गए फैसले की तस्वीर भी साफ हो चुकी है. अजमेर में हुए 80 वार्डों में चुनावों में भाजपा ने कांग्रेस को हराते हुए जीत हासिल की है.

नगर निकाय चुनाव में भाजपा को मिली भारी जीत

कांग्रेस की इस हार के दिग्गज कांग्रेसी नेता महेंद्र सिंह रलावता ने कहा कि कांग्रेस ने इस बार भाजपा के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया है. अजमेर उत्तर से कांग्रेस का प्रदर्शन साधुवाद के योग्य है. वहीं, अजमेर दक्षिण से हेमंत भाटी के नेतृत्व में कांग्रेस का प्रदर्शन सराहनीय रहा है.

पढ़ेंःकोटा: जेकेलोन अस्पताल में जोधपुर हाईकोर्ट की टीम ने किया निरीक्षण, हाईकोर्ट को देंगे रिपोर्ट

हार के कारणों के बारे में बात करते हुए रलावता ने कहा कि वे समीक्षा बैठक में उन चेहरों को बेनकाब करेंगे जिनकी वजह से कांग्रेस को हार का मुंह देखना पड़ा. ऐसे लोगों के खिलाफ पार्टी की तरफ से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने जीतने वाले सभी कांग्रेस प्रत्याशियों को शुभकामनाएं दी.

रलावता ने कहा कि कांग्रेस की ताकत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कांग्रेस प्रत्याशी ने वार्ड नंबर 7 से मेयर पद की दावेदार प्रत्याशी को हराया है. ऐसे में कांग्रेसियों का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details