अलवर. दलितों व महिलाओं के साथ आपराधिक घटनाओं के विरोध में 23 अगस्त को बीजेपी की ओर से विरोध किया जाएगा. अलवर सहित प्रदेश भर में भाजपा की तरफ से जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन करेगी. इस मौके पर राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन भी दिया जाएगा.
भाजपा के पदाधिकारियों का कहना है कि कांग्रेस सरकार में लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. उनका कहना है कि ऐसे ही हालात रहे तो आने वाले समय में परेशानी बढ़ सकती है. अलवर भाजपा कार्यालय पर एक प्रेस वार्ता के दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष संजय नरूका ने कहा कि प्रदेश में दलितों पर महिलाओं पर अत्याचार बढ़े हैं. लूट डकैती हत्या व दुष्कर्म की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई हैं. अपराधियों पर पुलिस का किसी भी तरह का अंकुश नहीं है. दिसंबर 2018 से प्रदेश भर में 3121 संगीन अपराध घटित हुए हैं. इसमें 36 हत्याएं, तीन गंभीर चोट, 274 बलात्कार, 7 गंभीर क्षति अनुसूचित जाति और जनजाति अपराध नियंत्रण अधिनियम के तहत 60 मामले दर्ज हुए हैं.
दलितों पर आपराधिक के घटनाओं को विरोध में उतरेगी बीजेपी संजय नरूका ने कहा कि इन मामलों में से 1490 मामले लंबित हैं. इसी प्रकार महिलाओं के साथ बलात्कार की 274 घटनाओं में से 133 घटनाएं लंबित हैं, जो दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि थानागाजी में दलित युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया था. उसके बाद से लगातार अलवर में दलितों पर अत्याचार बढ़े हैं. 15 वर्ष की बच्ची के साथ 3 लोगों ने दुष्कर्म किया. 16 जुलाई 2019 को टपूकड़ा क्षेत्र में दलित युवक को जाति विशेष के लोगों ने पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. जिसके बाद उसके पिता ने आत्महत्या कर ली. वहीं टपूकड़ा में खुलेआम बाजार में गोली मारकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई. लगातार बढ़ रहे देशभर में माहौल खराब हो रहा है. बदमाश बेखौफ हो चुके हैं और जनता में भय है.
यह भी पढ़ें: सांसद अर्जुन लाल मीणा ने कांग्रेस सरकार पर साधा निशाना, कहा- कांग्रेस फिर भाजपा को दे मौका
संजय नरूका ने कहा कि आगामी 23 अगस्त को अलवर के जिला कलेक्टर रेट के बाहर भाजपा की तरफ से धरना प्रदर्शन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा इस पर ध्यान देना चाहिए यह संगीन मामला है. अलवर जिले के हालात ज्यादा खराब हैं. लगातार सरकार बेहतर कानून व्यवस्था देने का दावा कर रही है, लेकिन हालातों में आज तक कोई सुधार नहीं है. यही हालात रहे तो आने वाले समय में स्थितियां और खराब होंगी. ऐसे में सरकार को कोई कठोर कदम उठाने की आवश्यकता है.