अजमेर.राजस्थान में अपराधियों के हौसले बुलंदी पर पहुंचने से सरकार की चारों तरफ किरकिरी हो रही है. प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है और गृह मंत्रालय की जिम्मेदारी भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पास ही है. ऐसे में प्रदेश में अपराधों का बढ़ना मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व पर भी सवाल खड़े कर रहा है. भारतीय जनता पार्टी प्रदेश में बढ़ रहे अपराधों के लिए राजस्थान सरकार को जमकर कोस रही है.
राजस्थान के भरतपुर में 28 मई को भारतीय जनता पार्टी की सांसद रंजीता कोली पर अज्ञात बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया. यह हमला उस वक्त हुआ, जब रंजीता भरतपुर सीएचसी का औचक निरीक्षण करने जा रही थी. भारतीय जनता पार्टी का आरोप है कि यह हमला कांग्रेस द्वारा करवाया गया है, क्योंकि रंजीता कोहली ने सरकार पर कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत के आंकड़े छिपाने का आरोप लगाया था. उनके बार-बार पूछने पर चिकित्सा विभाग ने भी इस बात को स्वीकार कर लिया था. जिसकी वजह से प्रदेश सरकार बौखला गई. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने इस मामले को लेकर जमकर प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लिया.
अजमेर में भी भाजपा कार्यकर्ताओं में सरकार को लेकर रोष
अजमेर नगर निगम के उपमहापौर नीरज जैन ने प्रदेश कांग्रेस सरकार को जमकर खरी-खोटी सुनाई. नीरज जैन ने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह से तबाह हो चुकी है. जयपुर में सड़क पर रोटी मांगने वाली महिला का अपहरण कर उसके साथ गैंग रेप करने की घटना हो या भरतपुर की भाजपा सांसद रंजीता कोहली पर जानलेवा हमला करने की घटना हो. प्रदेश सरकार महिलाओं को सुरक्षा मुहैया करवाने में हर तरफ नाकाम हो रही है.