अजमेर. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने नागरिकता संशोधन कानून को लेकर कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा, कि कांग्रेस षड्यंत्र करके विरोध आयोजित करवा रही है. विरोध के खिलाफ बीजेपी ने अपना जनजागरण अभियान शुरू किया है. जिसके तहत बूथ स्तर तक बीजेपी कार्यकर्ता लोगों से संपर्क कर नागरिक संशोधन बिल को लेकर आमजन के बीच कांग्रेस की ओर से फैलाए जा रहे भ्रम को दूर करेंगे.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया गुरुवार को अजमेर में थे. जहां बिड़ला वाटर सिटी पार्क में अजमेर देहात भाजपा पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की बैठक में पूनिया ने शिरकत की. पूनिया ने नागरिकता संशोधन कानून को लेकर चलाए जा रहे जनजागरण अभियान और पंचायती राज चुनाव को लेकर विजय संकल्प अभियान की अजमेर जिले में शुरुआत की. अपने संबोधन में पूनिया ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा. साथ ही बीजेपी कार्यकर्त्ताओं और जनप्रतिनिधियों से नागरिकता संशोधन कानून को लेकर जनसंपर्क करने पर भी जोड़ दिया. इसके अलावा पंचायत चुनाव को लेकर कांग्रेस सरकार को अजमेर से कड़ी चुनौती देने का भी कार्यकर्त्ताओं को आह्वान किया.
पढ़ें- CAA के समर्थन में पैदल मार्च पर निकले सतीश पूनिया, कांग्रेस को बताया अल्पज्ञानी
बैठक में शिरकत करने के बाद पूनिया ने मीडिया से बातचीत के दौरान कोटा के जेके लोन अस्पताल में शिशुओं की मौत को लेकर गहलोत सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि कोटा में बच्चों की मौत पर गहलोत की बयानबाजी और सरकार का आचरण शर्मनाक है.