राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

CAA को लेकर सतीश पूनिया का कांग्रेस पर वार, कहा- कांग्रेस षड्यंत्र करके प्रायोजित विरोध करा रही

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने नागरिकता संशोधन कानून को लेकर कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा है, कि कांग्रेस षड्यंत्र करके विरोध आयोजित करवा रही है. पूनिया ने कोटा के जेके लोन अस्पताल में शिशुओं की मौत को लेकर भी गहलोत सरकार पर गंभीर आरोप लगाए.

By

Published : Jan 2, 2020, 6:00 PM IST

Updated : Jan 3, 2020, 10:47 AM IST

सतीश पूनिया अजमेर दौरा, Satish Poonia visits ajmer
सतीश पूनिया

अजमेर. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने नागरिकता संशोधन कानून को लेकर कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा, कि कांग्रेस षड्यंत्र करके विरोध आयोजित करवा रही है. विरोध के खिलाफ बीजेपी ने अपना जनजागरण अभियान शुरू किया है. जिसके तहत बूथ स्तर तक बीजेपी कार्यकर्ता लोगों से संपर्क कर नागरिक संशोधन बिल को लेकर आमजन के बीच कांग्रेस की ओर से फैलाए जा रहे भ्रम को दूर करेंगे.

CAA को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया का कांग्रेस पर वार

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया गुरुवार को अजमेर में थे. जहां बिड़ला वाटर सिटी पार्क में अजमेर देहात भाजपा पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की बैठक में पूनिया ने शिरकत की. पूनिया ने नागरिकता संशोधन कानून को लेकर चलाए जा रहे जनजागरण अभियान और पंचायती राज चुनाव को लेकर विजय संकल्प अभियान की अजमेर जिले में शुरुआत की. अपने संबोधन में पूनिया ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा. साथ ही बीजेपी कार्यकर्त्ताओं और जनप्रतिनिधियों से नागरिकता संशोधन कानून को लेकर जनसंपर्क करने पर भी जोड़ दिया. इसके अलावा पंचायत चुनाव को लेकर कांग्रेस सरकार को अजमेर से कड़ी चुनौती देने का भी कार्यकर्त्ताओं को आह्वान किया.

पढ़ें- CAA के समर्थन में पैदल मार्च पर निकले सतीश पूनिया, कांग्रेस को बताया अल्पज्ञानी

बैठक में शिरकत करने के बाद पूनिया ने मीडिया से बातचीत के दौरान कोटा के जेके लोन अस्पताल में शिशुओं की मौत को लेकर गहलोत सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि कोटा में बच्चों की मौत पर गहलोत की बयानबाजी और सरकार का आचरण शर्मनाक है.

पूनिया ने कहा कि लोकसभा और राज्यसभा से पारित होकर बने नागरिकता संशोधन कानून को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बयान अलोकतांत्रिक है. पूनिया ने कहा कि सरकार ने अपने घोषणा पत्र में किए दावों को पूरा नहीं किया. गहलोत ने अपने पुत्र को रोजगार देकर यह मान लिया है कि राजस्थान के युवाओं को रोजगार मिल गया है.

सीमावर्ती जिलों में टिड्डी के हमले पर पूनिया ने कहा कि गुजरात को केंद्र से पैसा मिला और उन्होंने स्प्रे किया, लेकिन राजस्थान की सरकार ने कुछ नहीं किया जबकि केंद्र सरकार ने 600 करोड़ रुपए आपदा प्रबंधन में राज्य सरकार को दिए हैं. लेकिन सरकार की मंशा उन प्रभावित जिलों के किसानों को राहत देने का नहीं है. पश्चिमी राजस्थान में विस्थापितों के साथ अन्याय करने का काम गहलोत कर रहे हैं.

पढ़ें-टिड्डी दल मामले पर राज्य सरकार ने केंद्र सरकार पर लगाया भेदभाव का आरोप, कहा- जो मशीनें राजस्थान के लिए भेजी, उन्हें मोदी सरकार ने गुजरात भेजा

अजमेर देहात बीजेपी की बैठक में पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर, सांसद भागीरथ चौधरी, विधायक सुरेश सिंह रावत, शंकर सिंह रावत, देहात भाजपा अध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा, देहात क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता बैठक में मौजूद रहे. बैठक के बाद पूनिया जोधपुर के लिए रवाना हो गए, जहां शुक्रवार को अमित शाह की रैली की तैयारियों को लेकर पूनिया जोधपुर में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे.

Last Updated : Jan 3, 2020, 10:47 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details