राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेरः पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 104वीं जयंती पर BJP ने किया उनको नमन

पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 104वीं जयंती के मौके पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया गया. जहां अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी और दक्षिण विधानसभा की विधायक अनिता भदेल सहित भाजपा शहर अध्यक्ष डॉ. प्रियशील हाड़ा भी मौजूद रहे.

ajmer news, etv bharat hindi news
पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 104वीं जयंती पर BJP ने किया उनको नमन

By

Published : Sep 25, 2020, 11:28 AM IST

अजमेर. बजरंगढ़ स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 104वीं जयंती के मौके पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया गया. जहां अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी और दक्षिण विधानसभा की विधायक अनिता भदेल सहित भाजपा शहर अध्यक्ष डॉ. प्रियशील हाड़ा भी मौजूद रहे. जिनके द्वारा पुष्पांजलि अर्पित कर पंडित दीनदयाल उपाध्याय को नमन किया गया.

पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 104वीं जयंती पर BJP ने किया उनको नमन

सांसद भागीरथ चौधरी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की नीव पंडित दीनदयाल उपाध्याय द्वारा रखी गई है. जिनके मार्गदर्शन पर भारतीय जनता पार्टी अपनी सेवा कार्य को पूर्ण कर रही है. उन्होंने कहा कि दीनदयाल उपाध्याय की भारतीय जनता पार्टी में काफी अहम भूमिका है. जिसको लेकर शुक्रवार को बजरंगढ़ स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मारक पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा दीनदयाल उपाध्याय के नारे गूंज रहे थे और उनको नमन करते हुए उनकी जयंती को मनाया गया.

पढ़ेंःकैप्टन चंद्र चौधरी की 18वीं पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि समारोह, 'पराक्रम' के दौरान हुए थे शहीद

वहीं दक्षिण विधानसभा की विधायक अनिता भदेल ने कहा कि धारा 144 को लागू किया गया. जिसके तहत केवल मात्र कुछ लोगों द्वारा ही शुक्रवार कोई संयोजन आयोजित किया गया. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते आंकड़ों के कारण ज्यादा लोग दीनदयाल उपाध्याय स्मारक पर एकत्रित नहीं हुए. वहीं शांतिपूर्ण ढंग से और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए दीनदयाल उपाध्याय की जन्म जयंती मनाई गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details