राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर : BJP के बागी हगामी लाल निर्दलीय लड़कर बने उपजिला प्रमुख...भाजपा के 9 सदस्यों ने नहीं किया मतदान - भाजपा के बागी निर्दलीय हगामी लाल जीते

अजमेर में उपजिला प्रमुख के लिए हुए चुनाव में भाजपा के बागी हगामी लाल ने निर्दलीय के तौर पर जीत दर्ज की है. हगामी लाल ने बीजेपी सिंबल से जिला परिषद सदस्य का चुनाव लड़ा था.

Deputy District Chief Election, भाजपा के बागी निर्दलीय हगामी लाल जीते
भाजपा के बागी निर्दलीय हगामी लाल जीते

By

Published : Dec 11, 2020, 9:50 PM IST

अजमेर.शहर में उपजिला प्रमुख के लिए हुए चुनाव में भाजपा के बागी हगामी लाल ने निर्दलीय के तौर पर जीत दर्ज की. हगामी लाल ने बीजेपी सिंबल से जिला परिषद सदस्य का चुनाव लड़ा था. उपजिला प्रमुख चुनाव से भाजपा के दूरी बनाने के बाद हगामी लाल ने चुनाव में निर्दलीय ताल ठोकी थी. खास बात ये है कि भाजपा के 9 सदस्यों ने चुनाव में मतदान नहीं किया. चुनाव में कुल 23 सदस्यों ने मतदान किया. इसमें से हगामी लाल को 13 मत मिले. जबकि कांग्रेस प्रत्याशी पांची को 2 और कांग्रेस के बागी श्रीलाल तंवर को 8 मत मिले.

भाजपा के बागी निर्दलीय हगामी लाल जीते

शहर में शुक्रवार को उप जिला प्रमुख चुनाव में कांग्रेस को मुंह की खानी पड़ी. बता दें कि उपजिला प्रमुख चुनाव में भाजपा मैदान में ही नहीं थी. कांग्रेस को उम्मीद थी कि जिला प्रमुख चुनाव में जिस निर्दलीय प्रत्याशी को समर्थन देकर जिला प्रमुख बनाया था, वह उप जिला प्रमुख चुनाव में अपने समर्थको का मत कांग्रेस प्रत्याशी के खाते में डलवाएगा, मगर ऐसा नहीं हुआ. कांग्रेस ने पांची को टिकट दिया. जिसको चुनाव में महज दो ही मत मिले.

कुल मिलाकर जिला प्रमुख चुनाव में भाजपा के बागी सुशील कंवर पलाड़ा को समर्थन देने के बाद कांग्रेस पलाड़ा को कांग्रेस की सदस्यता नहीं दिला पाई और न ही उपजिला प्रमुख चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार को जिला प्रमुख और उनके समर्थको के मत मिले. सियासी घटनाक्रम में स्थानीय कांग्रेसियों को निराशा हाथ लगी. इधर जिला प्रमुख चुनाव से सबक लेकर बीजेपी ने अपना उम्मीदवार नहीं उतारा. भाजपा के 23 सदस्यों में से 13 सदस्यों ने जिला प्रमुख चुनाव में बगावत की थी, जबकि शेष 9 सदस्यों ने भाजपा के उम्मीदवार को वोट दिया था.

शुक्रवार को उपजिला प्रमुख चुनाव में भाजपा के 9 सदस्यों ने मतदान में भाग नहीं लिया. चुनाव जीतने के बाद उप जिला प्रमुख हगामी लाल ने कहा कि भाजपा ने कोई उम्मीदवार खड़ा नहीं किया, इसलिए उन्होंने निर्दलीय नामांकन दाखिल किया था. यह उनकी जीत नहीं सदस्यों की जीत है. जिला निर्वाचन अधिकारी और अजमेर कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि हगामी लाल को 14, कांग्रेस प्रत्याशी पांची को 2 और निर्दलीय प्रत्याशी श्रीलाल तंवर को 8 सदस्यों के मत प्राप्त हुए हैं.

पढ़ें-जेके लोन अस्पताल में बच्चों की मौत पर ओम बिरला ने कहा- मुझे व्यक्तिगत रूप से दुख पहुंचा

कांग्रेस में हुई बगावत, नानी और दोहिता हुए आमने-सामने

उपजिला प्रमुख चुनाव में कांग्रेस एकजुट नजर नहीं आई. इसका फायदा भाजपा के बागी हगामी लाल ने उठाया. कांग्रेस ने 70 वर्षीय पांची को टिकट दिया तो कांग्रेस के सदस्य श्रीलाल ने निर्दलीय ताल ठोक दी. पांची गुर्जर रिश्ते में कांग्रेस के बागी निर्दलीय उम्मीदवार श्रीलाल तंवर की नानी लगती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details