अजमेर. प्रदेश में मानसून की मेहरबानी से सभी बांध और तालाब भर चुके हैं. अजमेर की लाइफ लाइन कहे जाने वाले बीसलपुर बांध भी पाना से लबालब हो चुका है. बावजूद इसके अजमेर को अभी भी 72 घंटे के अंतराल में पेयजल सप्लाई की जा रही है. बताया जा रहा है कि 2 हफ्ते और 72 घंटे में अजमेर को पेयजल सप्लाई होगी.
अजमेर में बीजेपी ने 24 घंटे में पेयजल सप्लाई की उठाई मांग दरअसल, बांध में आए पानी में मिट्टी के तत्व ज्यादा है. वहीं पुरानी सीमेंट पाइप लाइन को दुरुस्त करने में भी अभी वक्त लगेगा. बीजेपी ने जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा से अजमेर को 72 घंटे की जगह 24 घंटे के अंतराल में पेयजल सप्लाई करने की मांग की है. इस दौरान भाजपा शहर अध्यक्ष शिवशंकर हेड़ा ने बताया कि बीसलपुर के लबालब भरे जाने के बावजूद शहर को 72 घंटे के अंतराल में पानी की सप्लाई हो रही है.
हेड़ा ने बताया कि बीजेपी शासन में शहर को 24 घंटे के अंतराल में पानी दिए जाने का प्रोजेक्ट तैयार किया गया था, लेकिन कांग्रेस की सरकार आने के बाद उसे ठंडे बस्ते में डाल दिया गया. वहीं पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने बताया कि अधिकारियों की उदासीनता के चलते अजमेर में पेयजल के लिए बने प्रोजेक्ट पर काम नहीं हुआ.
यह भी पढ़ें : अजमेर : उधारी मांगने पर व्यापारी सहित 5 लोगों पर फेंका गया तेजाब
देवनानी ने यह आरोप भी लगाया कि शहर में ड्रेनेज सिस्टम की बारिश में पोल खुल गई है और इस सिस्टम को सुधारने के लिए प्रशासन उदासीन रहा है. देवनानी ने मांग की है कि इंजीनियर के साथ जन प्रतिनिधियों की एक बैठक आयोजित की जाए. जिसमें शहर के ड्रेनेज सिस्टम के बारे में सुझाव लेकर प्रस्ताव तैयार किया जाएं, ताकि भविष्य में बारिश के दौरान आम जन को कोई तकलीफ नहीं हो.