राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेरः निजी वाहनों से टोल लेने के गहलोत सरकार के निर्णय के विरोध में बीजेपी का धरना - BJP President Shivshankar Heda

अजमेर में स्टेट हाईवे पर निजी वाहनों से टोल लेने के गहलोत सरकार के निर्णय का बीजेपी ने विरोध किया है. जिला मुख्यालय पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने धरना देकर गहलोत सरकार से अपना निर्णय वापस लेने की मांग की है.

ajmer latest news, भाजपा अध्यक्ष शिवशंकर हेड़ा

By

Published : Nov 1, 2019, 5:17 PM IST

अजमेर.जिला मुख्यालय के बाहर शहर भाजपा की ओर से राज्य सरकार के स्टेट हाईवे पर निजी वाहनों से टोल लिए जाने के विरोध में एक दिवसीय धरना दिया गया. शहर भाजपा अध्यक्ष शिवशंकर हेड़ा ने कहा कि 18 माह पहले वसुंधरा सरकार ने प्रदेश की जनता को राहत देते हुए निजी वाहनों से टोल नहीं लेने का निर्णय लिया था. लेकिन, वर्तमान गहलोत सरकार ने जनता को राहत देने के बजाय पूर्व सरकार के निर्णय को ही बदल दिया. वहीं, खेड़ा का आरोप है कि गहलोत सरकार ने जनता के साथ कुठाराघात किया है. बीजेपी सरकार से अपना निर्णय वापस लेने की मांग करती है.

गहलोत सरकार के निर्णय का बीजेपी ने किया विरोध

बता दें कि महिला एवं बाल विकास विभाग की पूर्व राज्य मंत्री अनिता भदेल ने गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से शासन और प्रशासन नहीं संभल रहा है. बरेल ने कहा कि गहलोत सरकार ने किसी भी तरह का कोई टैक्स नहीं लगाने के लिए जनता से वादा किया था. लेकिन, सरकार ने जनता के साथ विश्वासघात किया है.

उन्होंने कहा कि प्रदेश में अपराध बढ़ रहे हैं. बीजेपी स्टेट हाईवे टोल पर निजी वाहनों से की जा रही वसूली का निर्णय वापस लेने की सरकार से मांग कर रही है. जब तक सरकार अपना निर्णय वापस नहीं लेती बीजेपी सरकार के विरुद्ध संघर्ष करती रहेगी.

पढ़ें- अजमेर के किशनगढ़ में पुलिस ने जुआ खेलते 13 जुआरियों को पकड़ा, 2 लाख की राशि के साथ बोलेरो और 3 बाइक जब्त

गहलोत सरकार के खिलाफ धरने में लोकसभा सांसद भागीरथ चौधरी, पूर्व सांसद रासा सिंह रावत, नगर निगम मेयर धर्मेंद्र गहलोत, पूर्व शहर भाजपा अध्यक्ष अरविंद यादव सहित विभिन्न मोर्चों के पदाधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details