अजमेर. शहर में भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा ने राजस्थान सरकार के 2 वर्षों की विफलताओं के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. सार्वजनिक निर्माण विभाग के डाक बंगले के बाहर लामबंद हुए भाजपा ओबीसी मोर्चा के कार्यकर्ता रैली के रूप में जिला मुख्यालय पहुंचे. जहां प्रदर्शन के बाद उन्होंने जिला कलेक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा.
BJP ओबीसी मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने किया विरोध-प्रदर्शन भाजपा ओबीसी मोर्चा के विरोध प्रदर्शन में शामिल अजमेर लोकसभा सांसद भागीरथ चौधरी और देहात भाजपा अध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा ने गहलोत सरकार पर कुशासन का आरोप लगाया. लोकसभा सांसद भागीरथ चौधरी ने कहा कि प्रदेश में बढ़ते अपराध, अस्पतालों में अव्यवस्थाएं, महिलाओं संबंधी अपराध में बढ़ोतरी हुई है. इसके अलावा सत्ता में आने से पहले आमजन से जो वादे कांग्रेस ने किए थे, वह भी पूरे नहीं किए गए.
चौधरी ने कहा कि बिजली की दरों में बढ़ोतरी नहीं होगी. सरकार ने आमजन से वादा किया था, लेकिन 2 रुपए 80 पैसे यूनिट बिजली के दाम बढ़ाए गए हैं. कृषि बिलों 883 रुपए की छूट दी गई थी, उसे भी कांग्रेस सरकार ने समाप्त कर दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकारों में गरीब को गरीब बनाने और किसानों की हालत में सुधार नहीं करने की नीति थी.
पढ़ें:CM गहलोत की संवेदनशील पहल...Tweet कर प्रदेशवासियों से की ये अपील
साथ ही उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने किसानों के कल्याण के लिए तीन कृषि कानून लेकर आए, लेकिन राजस्थान की सरकार यह नहीं चाह रही कि किसानों की आय दुगनी हो और किसानों के घरों में समृद्धि आए. इसलिए इन कानूनों को लागू नहीं किया जा रहा है, बल्कि इसका विरोध जताया जा रहा है. देहात भाजपा अध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा ने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी गांव गरीब के हित के लिए कृषि कानून लेकर आए हैं.
कांग्रेस लोगों में भ्रम जाल फैला रही है. राजस्थान में दो वर्षों से कांग्रेस सरकार में किसान मजदूर सहित सभी वर्ग परेशान रहे हैं और उनमें कांग्रेस सरकार को लेकर आक्रोश है. भूतड़ा ने कहा कि बिजली में किसानों को मिलने वाली सब्सिडी सरकार ने बंद कर दी है. युवाओं को बेरोजगारी भत्ता नहीं मिल रहा है. ऐसे मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए जो किसानों के हित में कृषि कानून बना है. उसके प्रति किसानों को गुमराह किया जा रहा है. कांग्रेस सरकार के विरोध में भाजपा ओबीसी प्रकोष्ठ की ओर से विरोध-प्रदर्शन किया जा रहा है.
यह रहे मौजूद..
अजमेर लोकसभा सांसद भागीरथ चौधरी, देहात भाजपा अध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा, महामंत्री राजेंद्र महावर, ओबीसी मोर्चा के जिला संयोजक अशोक सिंह रावत, नसीराबाद विधायक रामस्वरूप लांबा, पूर्व जिला प्रमुख सरिता गैना सहित भाजपा ओबीसी प्रकोष्ठ के पदाधिकारी मौजूद रहे.