राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान में लोगों पर अत्याचार, कानून व्यवस्था चरमराई : जेपी नड्डा - अजमेर में जेपी नड्डा

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविवार को अजमेर पहुंचे. जहां उन्होंने कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, कि कांग्रेस ने राजस्थान की जनता को छला है. कांग्रेस सरकार में कानून व्यवस्था चरमरा गई है और विकास कार्य ठप हुए हैं.

JP Nadda visits Ajmer, अजमेर न्यूज
अजमेर पहुंचे बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा

By

Published : Feb 23, 2020, 8:22 PM IST

Updated : Feb 24, 2020, 9:54 AM IST

अजमेर: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के अजमेर पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया. जिसमें भारतीय जनता पार्टी के सतीश पूनिया और पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी पूर्व महिला बाल विकास मंत्री अनिता भदेल भाजपा सांसद भागीरथ चौधरी सहित भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद रहे. जिन्होंने भव्य स्वागत करते हुए नड्डा को तलवार भेंट की.

अजमेर पहुंचे बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा

जेपी नड्डा ने संबोधन में कहा कि राजस्थान के भोली- भाली जनता को विधानसभा चुनाव में छला गया है. इसका अनुभव और तपन सभी लोगों ने महसूस कर लिया है. वहीं उन्होंने CAA को लेकर भी कहा कि काफी लोग इससे प्रभावित होकर राजस्थान की धरा पर आए हैं, क्योंकि राजस्थान की हमेशा से 'अतिथि देवो भव' की संस्कृति रही है.

बेचारा धार्मिक आधार पर प्रताड़ित हुआ है तो आखिर वह जाएगा कहां उसके लिए रहने के लिए एकमात्र स्थान भारत ही है. वहीं नड्डा ने कहा कि जब इसको आगे बढ़ाते हुए इस प्रस्ताव को पारित किया गया तो यह भी नहीं मालूम कि यह विषय केंद्र का है और फैसला पार्लियामेंट में होता है. फिर भी इस तरह की बात करने से समझ में आता होगा कि आखिर राजस्थान की क्या स्थिति है.

पढ़ें-स्वर्ण जयंती समारोह कार्यक्रम बना राजनीतिक मंच, पूर्व चेयरमैन अजय पाल सिंह और बीजेपी पर जमकर चुटकी

वहीं नड्डा ने कहा मुझे बताया गया कि जिस तरह से राजस्थान में लोगों पर अत्याचार हुआ. कई तरह की घटनाएं घट रही हैं. कानून व्यवस्था चरमरा चुकी है. जब-जब कांग्रेस सरकार सत्ता में आएगी तब-तब जनता के साथ केवल छलावा होगा और विकास कार्य ठप होंगे. वहीं जब-जब सत्ता में भारतीय जनता पार्टी अपना कदम रखेगी तब-तब विकास होगा और कमल का फूल खिलेगा.

नड्डा ने यह भी कहा कि जिन सड़कों पर हम चल रहे हैं ओवरब्रिज, अंडरपास, सिक्सलेन यह सभी विकास कार्य भारतीय जनता पार्टी द्वारा किए गए हैं. उन्होंने कहा कि विकास का दूसरा नाम भारतीय जनता पार्टी है. वहीं छोटी-मोटी हार जीत से भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा कभी नहीं बदलती. भारतीय जनता पार्टी के पास युवा नेतृत्व है, जिससे वह लेकर हमेशा आगे बढ़ता रहता है.

Last Updated : Feb 24, 2020, 9:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details