अजमेर: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के अजमेर पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया. जिसमें भारतीय जनता पार्टी के सतीश पूनिया और पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी पूर्व महिला बाल विकास मंत्री अनिता भदेल भाजपा सांसद भागीरथ चौधरी सहित भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद रहे. जिन्होंने भव्य स्वागत करते हुए नड्डा को तलवार भेंट की.
जेपी नड्डा ने संबोधन में कहा कि राजस्थान के भोली- भाली जनता को विधानसभा चुनाव में छला गया है. इसका अनुभव और तपन सभी लोगों ने महसूस कर लिया है. वहीं उन्होंने CAA को लेकर भी कहा कि काफी लोग इससे प्रभावित होकर राजस्थान की धरा पर आए हैं, क्योंकि राजस्थान की हमेशा से 'अतिथि देवो भव' की संस्कृति रही है.
बेचारा धार्मिक आधार पर प्रताड़ित हुआ है तो आखिर वह जाएगा कहां उसके लिए रहने के लिए एकमात्र स्थान भारत ही है. वहीं नड्डा ने कहा कि जब इसको आगे बढ़ाते हुए इस प्रस्ताव को पारित किया गया तो यह भी नहीं मालूम कि यह विषय केंद्र का है और फैसला पार्लियामेंट में होता है. फिर भी इस तरह की बात करने से समझ में आता होगा कि आखिर राजस्थान की क्या स्थिति है.